बिहार : गया में नक्सलियों ने मचाया तांडव, कई गाड़ियाें को फूंका
गया : बिहारमें गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआवां गांव के पास बीती रात्रि नक्सलियों ने हल्दिया गैस पाइप के बेस कैंप पर लेवी की मांग को लेकर 3 ट्रक, एक बड़ा जेनरेटर, 3 डीजी को आग लगा दिया. साथही एक पोकलेन गाड़ी ओर एक बम गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया. नक्सलियों के […]
गया : बिहारमें गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआवां गांव के पास बीती रात्रि नक्सलियों ने हल्दिया गैस पाइप के बेस कैंप पर लेवी की मांग को लेकर 3 ट्रक, एक बड़ा जेनरेटर, 3 डीजी को आग लगा दिया. साथही एक पोकलेन गाड़ी ओर एक बम गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया. नक्सलियों के इस हमले में कंपनी को करीब एक करोड़ के नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक हमले के दौरान नक्सलियोंद्वारा दो गार्ड के साथ मारपीट भी किया गया. नक्सलियों ने लेवी को लेकर पर्चा भी दिया है और तीन राउंड गोली भी चलाया गया.