नक्सलियों ने पोकलेन फूंकी पोस्टर साट फैलायी दहशत
आतंक. आजमगढ़ गांव के पास नहर की सफाई में लगी थी मशीन 1.43 करोड़ से कोइरी बिगहा से बैदा-सैदा नहर तक बनायी जा रही सड़क ठेकेदार को काम बंद करने की चेतावनी ठेकेदार ने कहा- इलाके में कैंप पर दो बार और हो चुका है हमला रोशनगंज थाने में दो-दो प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं […]
आतंक. आजमगढ़ गांव के पास नहर की सफाई में लगी थी मशीन
1.43 करोड़ से कोइरी बिगहा से बैदा-सैदा नहर तक बनायी जा रही सड़क
ठेकेदार को काम बंद करने की चेतावनी
ठेकेदार ने कहा- इलाके में कैंप पर दो बार और हो चुका है हमला
रोशनगंज थाने में दो-दो प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं ठेकेदार
बांकेबाजार : नक्सलियों ने शुक्रवार की रात गया जिले के रोशनगंज थानाक्षेत्र स्थित आजमगढ़ गांव के समीप नहर की सफाई कर रही एक पोकलेन मशीन को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. इससे लाखों के नुकसान का अनुमान है. हालांकि, अब तक किसी भी नक्सली संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन, घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर न्यू आसीसी के सब-जोनल कमांडर संजयजी के नाम से पोस्टर चिपकाया गया है.
इसमें जिक्र किया गया है कि कोइरी बिगहा से सैदा-बैदा नहर तक सड़क का निर्माण अविलंब बंद कर दें. काम बंद नहीं होने पर ठेकेदार, मजदूर व राज मिस्त्री पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गयी है. गौरतलब है कि 1.43 करोड़ रुपये की लागत से कोइरी बिगहा से सैदा-बैदा तक दो किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण माता द कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है. पुलिस के वरीय अधिकारी पोस्टर को जब्त कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी पता लगाने में जुटे हैं कि किस नक्सली संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया है. इधर, कंपनी की प्रोपराइटर रीना देवी (पति अजय कुमार) ने बताया कि इस तरह के पोस्टर लगने से उनके कर्मचारी दहशत में हैं.
पहले भी उनके कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर जेसीबी जला दी थी. इन मामलों में रोशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अब उनके विरुद्ध फिर पोस्टर चिपकाया गया है. इस मामले में रोशनगंज थाने की पुलिस से शिकायत की गयी है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी पोकलेन ऑपरेटर झारखंड के बरही थानाक्षेत्र स्थित हरला गांव निवासी उमेश कुमार गोप ने बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब 12.45 बजे पोकलेन मशीन पर सो रहा था.
उसी समय नक्सली ड्रेस में आधा दर्जन से अधिक लोग आजमगढ़ गांव के समीप नहर खुदाई करनेवाले स्थान पर पहुंचे. इसके बाद नक्सलियों ने बोकारो के मंजूला गांव निवासी खलासी शशि भूषण महतो और उसे आवाज देकर पोकलेन मशीन से बाहर निकलने को कहा. वे जैसे ही बाहर निकले, तो नक्सलियों ने चादर से उनके हाथ पीछे कर के बांध दिये. इसके बाद मोबाइल और दो हजार रुपये पैकेट से निकाल कर घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर ले जाकर बैठने को कहा. वे डर कर वहीं बैठे रहे. इस दौरान नक्सलियों ने धमकी दी कि इधर-उधर कहीं नहीं जाना. उनका नक्सली दस्ता चारों ओर फैला हुआ है. इतना कहने के बाद कुछ नक्सली घटनास्थल पर ही रुक गये और बाकी ने उन्हें कब्जे में ले लिया और केरोसिन छिड़क कर मशीन में आग लगा दी. इससे मशीन में शॉर्ट सर्किट होकर मशीन का हॉर्न बजने लगा, तब वह खड़ा होकर देखा, तो मशीन में आग लगी हुई थी. इसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. पोकलेन ऑपरेटर ने बताया कि नहर खुदाई में दो मशीनें लगी हुई थीं. इनमें एक को नक्सलियों ने आग लगायी, जबकि दूसरी मशीन से मिट्टी व बालू डाल कर आग पर काबू पाया गया. हालांकि, शनिवार को मशीन से धुआं निकलता रहा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी जे रेड्डी, एएसपी (ऑपरेशन) अरुण कुमार, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, रोशनगंज थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस दौरान पोकलेन मशीन चालक व खलासी से घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए क्षेत्र में सघन छापेमारी शुरू कर दी. इस संबंध में सिटी एसपी ने कहा कि नक्सलियों ने ही घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों का छोड़ा गया पोस्टर भी जब्त किया गया है. सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड के बरही थानाक्षेत्र स्थित हरला निवासी राजेश गोप (पोकलेन मालिक) ने अज्ञात उग्रवादियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रोशनगंज-गंगटा से गुरुआ तक नहर की हो रही उड़ाही
इस संबंध में नहर की साफ-सफाई करा रहे कंस्ट्रक्शन के मुंशी मुन्ना कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग रोशनगंज-गंगटा गांव से गुरुआ तक नहर की उड़ाही करा रहा है. उन्होंने बताया कि चार माह पहले 50 प्रतिशत काम हो गया था. शेष काम चल रहा था. इस दौरान शुक्रवार की रात नक्सलियों ने पोकलेन मशीन जलाने की घटना को अंजाम दिया है.