मैगरा-छकरबंधा के बीच पुल निर्माण धीमा, भड़के डीएम

ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने का दिया आदेश समीक्षा बैठक में पेंडिंग छह स्कीमों की ली जानकारी गया : समाहरणालय सभाकक्ष में शहरी विकास अभिकरण (डुडा) व आईएपी याेजना की शनिवार काे समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीएम कुमार रवि ने आईएपी की 2015-16 के पेंडिंग छह स्कीमों की जानकारी ली. इस दौरान अधूरा रहने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 6:26 AM

ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने का दिया आदेश

समीक्षा बैठक में पेंडिंग छह स्कीमों की ली जानकारी
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में शहरी विकास अभिकरण (डुडा) व आईएपी याेजना की शनिवार काे समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीएम कुमार रवि ने आईएपी की 2015-16 के पेंडिंग छह स्कीमों की जानकारी ली. इस दौरान अधूरा रहने का कारण पूछा. 2015-16 में सामुदायिक भवन याेजना जाे पूरा नहीं हुआ है, उसकाे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. माेहनपुर में नाली-गली याेजना का काम पूरा नहीं हुआ है. डीएम ने कहा काम पूरा नहीं हुआ ताे ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करायें. कई याेजनाआें के अधूरा रहने पर स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण प्राधिकार एक व दाे के कार्यपालक अभियंताआें काे डीएम ने फटकार लगायी. जिला याेजना पदाधिकारी काे निर्देश दिया कि हर सप्ताह रिपाेर्ट लेकर रिपाेर्ट की सूची दें. यह भी जांच करें कि कार्यपालक अभियंता फील्ड में घूमते हैं या नहीं.
इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के मैगरा से छकरबंधा के बीच पुल के निर्माण में धीमी प्रगति होने पर डीएम भड़क गये और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया. खेसवाड़ा में जल्दी ही पंचायत भवन पूरा करने काे कहा. केर में आंगनबाड़ी केंद्र पूरा नहीं हाेने पर ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. टिकारी में भी सामुदायिक भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का काम पूरा नहीं हाेने पर बीडीआे से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है. लंबित सभी कामों काे 15 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. बांकेबाजार में नये बने 11 आंगनबाड़ी केंद्र का भाैतिक जांच का आदेश जिला प्राेग्राम पदाधिकारी काे दिया.

Next Article

Exit mobile version