चार जोन में बंटा शहर, प्रभारी नियुक्त
निर्णय. बोर्ड की बैठक में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का लिया गया फैसला निगम के सभी घरों में डस्टबीन देने के लिए निकाला गया है टेंडर साफ-सफाई को लेकर बढ़ जायेगी पार्षदों की जिम्मेदारी पार्षद ने कहा- दैनिक कर्मचारी रखने का हो कोई मानक गया : शहर को चार जोन में बांट कर सफाई व्यवस्था […]
निर्णय. बोर्ड की बैठक में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का लिया गया फैसला
निगम के सभी घरों में डस्टबीन देने के लिए निकाला गया है टेंडर
साफ-सफाई को लेकर बढ़ जायेगी पार्षदों की जिम्मेदारी
पार्षद ने कहा- दैनिक कर्मचारी रखने का हो कोई मानक
गया : शहर को चार जोन में बांट कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का फैसला लिया गया. शुक्रवार को वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में इस मुहर लगायी गयी. निगम सभागार में आयोजित बैठक में डिप्टी मेयर मोहन ने कहा कि शहर को चार जोन में बांट कर अलग-अलग प्रभारी की नियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही निगम के 53 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए पांच-पांच ठेला मजदूर के साथ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि निगम के सभी घरों में डस्टबीन देने के लिए टेंडर निकाला गया है. इसमें डेढ़ लाख डस्टबीन खरीदने का फैसला हुआ है. सभी कार्यों को जल्द-से-जल्द लागू करने की कार्यवाही पूरी की जा रही है.
इसके बाद पार्षदों की जिम्मेदारी काफी बढ़ जायेगी. उन्हें इन व्यवस्थाओं के सहारे वार्ड को चकाचक रखने के लिए तत्पर रहना होगा. इस मामले में वार्ड 39 के पार्षद संजय सिन्हा व वार्ड तीन के पार्षद लाछो देवी ने कहा कि हर बैठक में सफाई व्यवस्था का मामला उठाया जाता है. पार्षदों द्वारा सुझाव मांगे जाते हैं, लेकिन अब तक अनुपालन नहीं किया गया है. इस बार भी ऐसा ही न हो. वार्ड 49 के पार्षद प्रमिला देवी पटवा व वार्ड 51 के पार्षद मनोज कुमार ने गया शहर की तरह मानपुर मेन रोड में भी दूसरी पाली में कचरा उठाव की मांग की. इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
कर्मचारियों की प्रोन्नति का फैसला किया रद्द : बैठक में हाल में हाइकोर्ट के आदेश पर नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा 19 कर्मचारियों के प्रोन्नति का मामला वार्ड 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने उठाया. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के प्रोन्नति के मामले में किसी प्रकार के नियम का अनुपालन नहीं किया गया है. इसमें सहायक चालक से सीधे वार्ड निरीक्षक, कुली से सीधे सहायक व अनुसेवक से सीधे टैक्स कलेक्टर में प्रोन्नति दी गयी है. इसमें नियम का मजाक बनाकर रख दिया गया है.
पार्षद ने उदाहरण के तौर पर कहा कि जय नारायण की बहाली कुली में हुई लेकिन इनको प्रोन्नत कर सीधे सहायक बना दिया गया. सुनील कुमार सहायक चालक को वार्ड निरीक्षक बना दिया गया. बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान प्रोन्नति को रद्द करते हुए बोर्ड की अगली बैठक में सेवा पुस्तिका के साथ नियम के अनुसार पदोन्नति का प्रस्ताव रखा जाये. हालांकि नगर आयुक्त ने कहा कि हाइकोर्ट व पहले के नगर आयुक्त के आदेश का ही अनुपालन किया गया है.
नियम तोड़ने वालों पर हो फाइन : वार्ड 16 के पार्षद उषा देवी, वार्ड 21 के पार्षद नैयर हसनैन, पार्षद गजेंद्र सिंह, संजय सिन्हा व ओमप्रकाश सिंह आदि ने शहर में अवैध रूप से चल रहे खटाल आदि पर फाइन करने की बात कही. पार्षदों ने कहा कि घर के पुराने ईंट व कचरे को सड़क किनारे व गोबर को जहां-तहां फेंक दिया जाता है. इसके साथ ही शहर में पॉलीथिन पर पूरी तौर से रोक लगायी जाये. रोड सरकार वाली व्यवस्था मजबूत कर इन पर फाइन किया जाये. ताकि लोग अपनी आदतों में सुधार ला सकें. इसके साथ ही पूरा शहर आवारा पशुओं से तबाह है. इनको पकड़ने के लिए गाड़ी की खरीद की जाये.
नगर आयुक्त ने कहा कि गाड़ी खरीद के लिए टेंडर निकाला जा रहा है. कुछ कर्मचारियों व दो रोड सरकार को लगाकर जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी. पॉलीथिन एक बार में पूरे शहर में रोक नहीं लगायी जा सकती है. पहले पॉलीथिन पर रोक लगाने का काम एक-दो वार्ड से शुरू किया जाये. यहां प्रभावी होने पर अन्य वार्डों में लागू किया जायेगा. सभी ने इस पर सहमति जतायी.
बैठक में ये रहे माैजूद : बैठक में मेयर वीरेंद्र कुमार, नगर आयुक्त विजय कुमार, डिप्टी मेयर माेहन श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता रजनीकांत तिवारी, लेखा पदाधिकारी गाैतम कुमार, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, प्रभारी सहायक अभियंता विनाेद प्रसाद, मनाेज कुमार, कनीय अभियंता अक्षय सिंह, सुबाेध सिंह व कई पार्षद माैजूद थे.
नयी जगहों पर नहीं होगा पाइपलाइन विस्तार
बैठक में पार्षदों के सवालों का जवाब देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि एडीबी की योजना के बाद नये जगहों पर पाइपलाइन विस्तार की योजना पर रोक लगा दी गयी है. अत्यावश्यक जगहों पर ही वाटर सप्लाइ के लिए कुछ काम कराने का आदेश है. इसके लिए मुरली हिल, ब्राह्मणीघाट व लखनपुरा आदि में पाइपलाइन का टेंडर निकाला जा रहा है. कई वार्ड पार्षदों ने लाइट व चापाकल आदि ठीक करने के लिए कंट्रोल रूम खोलने पर कोई काम नहीं होने की बात उठायी. वार्ड 32 के पार्षद गजेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में कई जगहों पर चापाकल व सीएफएल लाइट खराब पड़े हैं. मरम्मती के लिए बहाल ठेकेदार किसी की बात नहीं सुनता है. इसे काली सूची में डाल दिया जाये. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को जल्द ही कंट्रोल रूम गठित करने की बात कही. इसके साथ ही ठेकेदार को चेतावनी देकर एक मौका दिया जाये. नहीं सुनता है, तो उसे काली सूची में डाला जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही शहर में सीएफएल लाइट की जगह एलईडी बल्ब लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
पूछा, रोज-रोज बहाली कर फंसायेंगे पूरे बोर्ड को
बोर्ड की बैठक में पार्षद ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हर रोज बिना किसी जांच के निगम में अस्थायी कर्मचारी रखे जा रहे हैं. सरकार की जांच में ऐसा न हो कि पूरा बोर्ड ही फंस जाये. दैनिक कर्मचारी रखने का कोई मानक तैयार कर जरूरत के अनुरूप एक बार बहाली कर ली जाये. इसके साथ ही पार्षद ने कहा कि कर्मचारियों के सातवें वेतनमान की बात की जा रही है. लेकिन सरकार ने पंचम व छठे वेतनमान लागू करने के बाद सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व वेतनवृद्धि की रिपोर्ट मांगी है जो अब तक नहीं उपलब्ध कराया जा सका है.
ये बने जोन प्रभारी
शहर को चार जाेन में बांट कर एक से 13 वार्ड तक कनीय अभियंता देवनंदन प्रसाद पर्यवेक्षक व सहायक अभियंता उमेश प्रसाद को प्रभारी, 14 से 27 तक कनीय अभियंता अक्षय कुमार पर्यवेक्षक व मनोज कुमार प्रभारी, 28 से 40 तक कनीय अभियंता सुबोध सिंह पर्यवेक्षक व प्रभारी सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार प्रभारी, 41 से 53 वार्ड तक कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद पर्यवेक्षक व प्रभारी सहायक अभियंता विनोद प्रसाद प्रभारी को प्रतिनियुक्त करने का फैसला लिया गया है.