11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में नक्सलियों ने तीन ट्रकों को फूंका

शेरघाटी :गया जिले के आमस थाने के महुआवां गांव के समीप नक्सलियों ने लेवी नहीं देने के कारण गेल इंडिया के कैंप पर हमला कर दिया. हथियारबंद नक्सलियों ने हल्दिया गैस पाइपलाइन के लिए काम कर रही कंपनी के तीन ट्रकों में आग लगा दी. साथ ही पोकलेन मशीन सहित निर्माण में लगे अन्य उपकरणों […]

शेरघाटी :गया जिले के आमस थाने के महुआवां गांव के समीप नक्सलियों ने लेवी नहीं देने के कारण गेल इंडिया के कैंप पर हमला कर दिया. हथियारबंद नक्सलियों ने हल्दिया गैस पाइपलाइन के लिए काम कर रही कंपनी के तीन ट्रकों में आग लगा दी. साथ ही पोकलेन मशीन सहित निर्माण में लगे अन्य उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे करोड़ों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना को अंजाम देने के पहले नाइट गार्ड के साथ मारपीट भी की गयी. जाते समय नक्सली ठेकेदार के नाम दहशत भरा पर्चा छोड़ गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

अनुमंडल व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. इस संबंध में नाइट गार्ड राजकुमार पासवान ने बताया कि लगभग आधी रात को 15-20 की संख्या में हथियारों से लैस नक्सली आये. उस वक्त वह अपने साथी ललन पासवान के साथ सो रहा था. नक्सलियों ने पैर से मारते हुए जगाया और तलाशी ली कि मोबाइल या हथियार तो नहीं है. इसके बाद भागने को कहा. उनके जाते ही वाहनों में आग लगा दी. नक्सलियों ने तीन-चार राउंड गोलियां भी चलायीं. उन्होंने बताया कि नक्सली ठेकेदार को ढूंढ़ रहे थे. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

यूपी के फूलपुर से हल्दिया तक बिछ रही पाइपलाइन : गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा हल्दिया गैस पाइपलाइन बिछायी जा रही है. इसकी लंबाई 2,200 किलोमीटर बतायी गयी है. अलग-अलग स्थानों पर छोटे कंपनी द्वारा बांट कर काम कराया जा रहा है. पहले भी मोहनपुर के लाड़ू गांव के समीप हमला कर उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर कार्य बाधित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें