बिहार : गया में रेल पटरी में दरार, डेढ़ घंटे परिचालन बाधित
गया : ग्रैंड कोड रेल खंड के गया-मानपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित फल्गु रेल पुल के डाउन रेलवे ट्रैक में ठंड से दरार आने के कारण उक्त रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल ट्रैक पर काम कर रहे रेल कर्मियों की नजर फटी […]
गया : ग्रैंड कोड रेल खंड के गया-मानपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित फल्गु रेल पुल के डाउन रेलवे ट्रैक में ठंड से दरार आने के कारण उक्त रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल ट्रैक पर काम कर रहे रेल कर्मियों की नजर फटी हुई रेल ट्रैक पर जब पड़ी तो उन लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वॉकी टॉकी से स्टेशन प्रबंधक को दी.
सूचना के बाद रेल प्रशासन ने मरम्मती कार्य होने तक उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया. करीब डेढ़ घंटे के बाद जब मरम्मती कार्य पूरा करा लिया गया, तब ट्रेनों का परिचालन उक्त रेलखंड पर सामान्य हो सका. बताते चलें कि एक सप्ताह के दौरान रेल पटरी में दरार आने की यह चौथी घटना है. इससे पूर्व गया कष्टा रेलखंड के मार्शलिंग याड में, गया रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी केबिन व वेस्ट केबिन के पास की रेल पटरियों में ठंड के कारण दरार आया था.