9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूबी ने नामांकन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी

गया: बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूबी) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल से बढ़ा कर तीन मई तक कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डा सीएल प्रभावती ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला छात्रों व अभिभावकों के अनुरोध पर किया गया है. उन्होंने कहा है कि पहली […]

गया: बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूबी) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल से बढ़ा कर तीन मई तक कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डा सीएल प्रभावती ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला छात्रों व अभिभावकों के अनुरोध पर किया गया है. उन्होंने कहा है कि पहली बार विश्वविद्यालय सीयू बेट (सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार इंट्रेंस टेस्ट) के नाम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. अब तक प्राप्त आवेदनों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छात्र व अभिभावक ज्यादा उत्साहित हैं. डॉ प्रभावती ने कहा कि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर विश्वविद्यालय अधिक-से-अधिक छात्रों को नामांकन भरने का अवसर प्रदान करना चाहता है.

इस संदर्भ ने विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) मुहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि अंतिम तिथि बढ़ाने की सूचना शुक्रवार की शाम तक यूनिवर्सिटी के वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीयूबी डाट एसी डाट इन) पर उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह परीक्षा 31 मई व एक जून को देशभर के 35 केंद्रों पर आयोजित होगी.

इसमें 10 केंद्र बिहार में हैं. गौरतलब है कि सीयूबी बिहार का पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय हैश् जिसमें 26 विषयों में पठन-पाठन कराया जाता है. इसमें इंटीग्रेटेड बीए/बीएससी (बीएड और बीएएलएलबी) सोलह मास्टर डिग्री कोर्सेज व इंटीग्रेटेड एमफील-पीएचडी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें