लालू बोले, सद्दाम की तरह चाहे मुझे कोई फांसी पर लटका दें, मोदी के सामने नहीं झुकने वाला

गया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दावा कि एक समय लोग बाघ और सियार से डरते थे, लेकिन आज गाय से डरते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए भाजपा जिम्मेदार है. राजद सुप्रीमो ने आगे कहा, सद्दाम हुसैन की तरह चाहे तो लोग मुझे फांसी पर लटका दें, लेकिन मैं नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 11:09 PM

गया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दावा कि एक समय लोग बाघ और सियार से डरते थे, लेकिन आज गाय से डरते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए भाजपा जिम्मेदार है. राजद सुप्रीमो ने आगे कहा, सद्दाम हुसैन की तरह चाहे तो लोग मुझे फांसी पर लटका दें, लेकिन मैं नरेंद्र मोदी के सामने नहीं झुकने वाला. लालू ने आरोप लगाया, पूरी तरह से भाजपा के लोग मुझे फंसाने में लगे हुए हैं. लेकिन, देश की जनता सब देख रही है. आने वाले समय में ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया मिलेगा.

बिहार में गया जिले के चेरकी स्थित एक अनाथालय के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू यादव ने यह बातें कहीं. उन्होंने आरोप लगाया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिरगिटिया पहलवान हैं. वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. उनका अपना कोई औचित्य नहीं है. वह पलटू राम हैं. कब, किसके साथ पलटी मार दें यह कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें…राबड़ी से ED ने पूछे कुछ इस तरह के सवाल, लालू बोले- हम नहीं डरने वाले

Next Article

Exit mobile version