‘एक भी बच्चा छूटे ना, सुरक्षा चक्र टूटे ना’
बोधगया: पोलियो मुक्त भारत के लिए शुक्रवार को बोधगया में पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. सोमवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर यूनिसेफ, रोटरी क्लब ऑफ बोधगया और पीएचसी बोधगया […]
बोधगया: पोलियो मुक्त भारत के लिए शुक्रवार को बोधगया में पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. सोमवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर यूनिसेफ, रोटरी क्लब ऑफ बोधगया और पीएचसी बोधगया के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाली गयी.
रैली में बीडीएम पब्लिक स्कूल, सिद्घार्थ कंपैशन ट्रस्ट व ए बॉल ऑफ कंपैशन स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ राधा प्रसाद और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली बोधगया के मौसा मोड़ से निकलकर गांधी चौक, महाबोधि मंदिर होते हुए पीएचसी कैंपस में समाप्त हुई.
पोलियो मुक्त भारत के बैनर तले बच्चों ने ‘एक भी बच्चा छूटे ना और सुरक्षा चक्र टूटे ना’ व ‘ दो बूंद दवा और पोलियो हवा’ सहित अन्य नारों के साथ जन्म से लेकर पांच साल के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की. इस मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी वाईएन राय, बोधगया के बीएमसी नीरज कुमार अंबष्ठ, पीएचसी प्रभारी डॉ उदय नारायण सिन्हा, रोटेरियन सह मेडिकल ऑफिसर डॉ बीके वर्मा, डॉ मनोज कुमार, हेल्थ मैनेजर डॉ मुरारी प्रसाद सिंह, रोटरी क्लब ऑफ बोधगया के अध्यक्ष विवेक कुमार, पूर्व अध्यक्ष आंनद विक्रम, दीपक कुमार, शब्बा सुल्ताना, बीडीएम स्कूल के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, संतोषी प्रसाद, बूंदी प्रसाद, डीएन प्रसाद, संजय कुमार व मंटू कुमार शामिल थे.