एमसीसी का पूर्व एरिया कमांडर गिरफ्तार
कोंच : नेवधी गांव में पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में शुक्रवार को नक्सली संगठन एमसीसी का सक्रिय सदस्य बीहड़ उर्फ राजेश यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार किये गये नक्सली से पुलिस की पूछताछ देर रात तक चल रही थी. जानकारी के अनुसार, लंबे समय से फरार चल रहे […]
कोंच : नेवधी गांव में पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में शुक्रवार को नक्सली संगठन एमसीसी का सक्रिय सदस्य बीहड़ उर्फ राजेश यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार किये गये नक्सली से पुलिस की पूछताछ देर रात तक चल रही थी. जानकारी के अनुसार, लंबे समय से फरार चल रहे नेवधी गांव के जगराम यादव के बटे राजेश यादव उर्फ बीहड़ को पकड़ने के प्रयास में पुलिस लगी थी. शुक्रवार को स्थानीय पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया, जिसमें वह पकड़ में आ गया. पुलिस उसके नक्सली इतिहास को निकालने में लगी हुई है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया की बीहड़ यादव पूर्व में एमसीसी का एरिया कमांडर रह चुका है.