पटना हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, सड़क पर उतरे लोग

गया : जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित कपिल धारा पहुंचे जिला प्रशासन के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. कपिल धारा निवासी सड़क पर उतर आये और चक्का जाम कर दिया. प्रशासन के अधिकारी मकान तोड़ने के लिए साजो-सामान लेकर पहुंचे हैं. अतिक्रमण हटाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 11:02 AM

गया : जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित कपिल धारा पहुंचे जिला प्रशासन के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. कपिल धारा निवासी सड़क पर उतर आये और चक्का जाम कर दिया. प्रशासन के अधिकारी मकान तोड़ने के लिए साजो-सामान लेकर पहुंचे हैं. अतिक्रमण हटाने के साजो-सामान देखते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. पुरुषों के साथ महिलाएं भी सड़क पर आ गयीं और बैठ गयी. मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया है. जिलाधिकारी को 15 दिसंबर, 2017 को हाईकोर्ट में अतिक्रमण हटाने को लेकर अपना पक्ष रखना है.

क्या है मामला

विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित कपिल धारा में अतिक्रमण को लेकर स्वयंसेवी संगठन प्रतिज्ञा ने वर्ष 2013 में पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी. मामले में सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने वर्ष 2015 में अतिक्रमण हटाने के लिए फैसला दिया. करीब दो वर्षों तक पटना हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा अमल नहीं किये जाने पर स्वयंसेवी संगठन प्रतिज्ञा ने हाईकोर्ट में अवमानना का मामला दाखिल किया. इसके बाद पटना हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर, 2017 को गया के जिलाधिकारी को मामले में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने कपिल धारा में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version