दस वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली को CRPF और बाराचट्टी पुलिस ने छापेमारी कर धर दबोचा
गया : सीआरपीएफ और बाराचट्टी पुलिस ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली प्रवीण यादव को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण यादव उर्फ बागी पर कई मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक, जिले के बाराचट्टी थाने के लहुआरी गांव में सीआरपीएफ और बाराचट्टी पुलिस ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर भाकपा माओवादी के हार्डकोर […]
गया : सीआरपीएफ और बाराचट्टी पुलिस ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली प्रवीण यादव को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण यादव उर्फ बागी पर कई मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक, जिले के बाराचट्टी थाने के लहुआरी गांव में सीआरपीएफ और बाराचट्टी पुलिस ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को गुप्त सूचना जानकारी मिली थी कि करीब दस वर्षों से फरार चल रहा भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली प्रवीण यादव अपने घर आया है. इसके बाद बाराचट्टी पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार की सुबह छापेमारी की. प्रवीण यादव गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित लहुआरी गांव के शिवा यादव का पुत्र है. प्रवीण पर भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 435, 436, 380, 17 सीएल एक्ट दर्ज है. वर्ष 2008 में बाराचट्टी के दरवइया गांव के शंभू यादव के घर को माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए बम से उड़ा दिया था. प्रवीण कुमार इसी मामले में नामजद अभियुक्त है.