फ्रांस , अमेरिका, थाइलैंड, वियतनाम, लाओस से आये हैं डेढ़ सौ भिक्षु व श्रद्धालु
Advertisement
प्रार्थना में विभिन्न देशों के भिक्षु हुए शामिल
फ्रांस , अमेरिका, थाइलैंड, वियतनाम, लाओस से आये हैं डेढ़ सौ भिक्षु व श्रद्धालु बोधगया : बोधगया स्थित वट् लाओ बोधगया इंटरनेशनल बौद्ध मठ में गुरुवार को विश्व शांति के लिए पूजा-प्रार्थना आयोजित की गयी. संगठन पूजा के नाम से आयोजित इस समारोह में फ्रांस, अमेरिका, थाइलैंड, वियतनाम, लाओस के 150 भिक्षुओं व श्रद्धालुओं के […]
बोधगया : बोधगया स्थित वट् लाओ बोधगया इंटरनेशनल बौद्ध मठ में गुरुवार को विश्व शांति के लिए पूजा-प्रार्थना आयोजित की गयी. संगठन पूजा के नाम से आयोजित इस समारोह में फ्रांस, अमेरिका, थाइलैंड, वियतनाम, लाओस के 150 भिक्षुओं व श्रद्धालुओं के साथ-साथ बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षु व लामा शामिल हुए. बौद्ध मठ के मुख्य अचान चंदाफोन ने बताया कि विश्व शांति के निमित्त व संसार के सभी जीवों का कल्याण की कामना से विभिन्न देशों के भिक्षुओं ने एक साथ संगठन पूजा की व शांति की
कामना की. इस दौरान अमेरिका के ओन ह्यूअन चऊचालबोधि ने भिक्षु का चीवर धारण कर बौद्ध भिक्षु बनने की दीक्षा ली. करीब चार घंटे तक लगातार पूजा-अर्चना व प्रार्थना के बाद सभी भिक्षुओं को संघदान भी कराया गया. इस अवसर पर बौद्ध मठ के सचिव सुशील कुमार सिंह, मंदिर के भिक्षु प्रभारी भंते साईसाना बोधवोंग, केयर टेकर संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement