आत्महत्या का ही निकला मामला

गया : डेल्हा स्थित बस स्टैंड के पास रहनेवाले कुंदन साव के 26 वर्षीय बेटे भरत कुमार की मौत को लेकर अब धीरे-धीरे परदा उठना शुरू हो गया है. इस कांड की जांच कर रहे डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने कुंदन साव व उनके परिजनों से कई बिंदुओं पर बातचीत की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 4:42 AM

गया : डेल्हा स्थित बस स्टैंड के पास रहनेवाले कुंदन साव के 26 वर्षीय बेटे भरत कुमार की मौत को लेकर अब धीरे-धीरे परदा उठना शुरू हो गया है. इस कांड की जांच कर रहे डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने कुंदन साव व उनके परिजनों से कई बिंदुओं पर बातचीत की.

इस आधार पर भरत के क्रियाकलापों से संबंधित कई ऐसी बातों का खुलासा हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस को ऐसा लगा रहा है कि कुंदन अपने जीवन से काफी निराश हो चुका था. इसी कारण से वह अपने परिजनों से विवाद करता रहता था. इंस्पेक्टर ने बताया कि सात मई को उसकी शादी होनेवाली थी. लेकिन, वह बार-बार अपने परिजनों को शादी करने से मना करता था. वह कहता था कि वह अपनी पत्नी का खर्च कैसे चलायेगा.

कर्ज होने के मिले संकेत

इंस्पेक्टर ने बताया कि भरत को जुआ खेलने की आदत थी. संभावना जतायी जा रही है जुआ खेलने से उसे काफी कर्ज हो गया था. इसी कर्ज के कारण भरत काफी निराश हो गया था. इन्हीं कारणों के कारण भरत ने आत्महत्या कर ली. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात भरत का अपनी मां से किसी मामले पर विवाद हो गया था. उसके कुछ देर बाद भरत की लाश उसके घर के पास स्थित गली से मिली थी. इस मामले में भरत के पिता ने डेल्हा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version