निर्मल निरंजना के लिए जलाये 11 हजार दीये

गया न्यूज : माया सरोवर उद्यान में बौद्ध भिक्षुओं व लोगों ने दीप जलाकर नदी को स्वच्छ रखने की अपील की

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:09 PM
an image

गया न्यूज : माया सरोवर उद्यान में बौद्ध भिक्षुओं व लोगों ने दीप जलाकर नदी को स्वच्छ रखने की अपील की

बोधगया. नि

रंजना नदी को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए सोमवार को माया सरोवर उद्यान में 11 हजार दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. इसमें बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों में प्रवास करने वाले बौद्ध भिक्षुओं के साथ बौद्ध श्रद्धालु व स्थानीय लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद उद्यान में बने स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जिसमें तथागत बुद्ध के जीवन से संबंधित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गयी. कोलकाता के कलाकारों की ओर से भगवान बुद्ध के जीवन व उन्हें बुद्धत्व प्राप्ति के संबंध में प्रस्तुति दी गयी. इसमें स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने भी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को मनोरम बना दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए करीब पांच हजार से ज्यादा लोग उद्यान में मौजूद रहे.

निरंजना नदी का स्थान गंगा के समान

निर्मल निरंजन ट्रस्ट व महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम निरंजना नदी को स्वच्छ रखने व महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. ट्रस्ट के सुरेश सिंह ने बताया कि बौद्ध जगत में निरंजना नदी का स्थान सनातनियों में गंगा नदी के समान है. इस कारण निरंजना नदी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में नमामि निरंजना का भी कार्यक्रम भारत सरकार की ओर से आयोजित किया गया है. इसको लेकर जागरूकता फैलाने के लिए दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version