प्रभावती अस्पताल में डीजल घोटाला!

अस्पताल में अधिक देर तक जेनेरेटर चलने की पहुंची थी शिकायत वरीय उप-समाहर्ता को मिला जांच का आदेश गया : प्रभावती अस्पताल में बिजली की कमी दिखा कर जेनेरेटर चलाने और तेल की खपत दिखाने का मामला सामने आया है. ​डीएम कुमार रवि ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है. शुक्रवार को डीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:55 AM

अस्पताल में अधिक देर तक जेनेरेटर चलने की पहुंची थी शिकायत

वरीय उप-समाहर्ता को मिला जांच का आदेश
गया : प्रभावती अस्पताल में बिजली की कमी दिखा कर जेनेरेटर चलाने और तेल की खपत दिखाने का मामला सामने आया है. ​डीएम कुमार रवि ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है. शुक्रवार को डीएम ने इस मामले में प्रभावती अस्पताल प्रबंधन अौर सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा को तलब किया. डीएम ने डीजल खपत के बिल देख कर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जब एक ही फीडर से समाहरणालय व प्रभावती अस्पताल में बिजली आपूर्ति होती है,
तो समाहरणालय में बिजली 22 घंटे और प्रभावती अस्पताल में महज सात से आठ घंटे कैसे मिल सकती है. उन्होंने अगले एक सप्ताह तक अस्पताल में कब बिजली आती है, कब जाती है और कितनी देर तक जेनेरेटर चलता है, इसकी पूरी जानकारी मांगी है. डीएम ने इस मामले में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वरीय उप-समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय को जांच की जिम्मेदारी दी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में जांच की जिम्मेदारी मिली है. डीएम के आदेश पर प्रभावती अस्पताल के पदाधिकारियों को मेरा मोबाइल नंबर दिया गया है. उन पदाधिकारियों को कहा गया है कि अस्पताल में जब बिजली कटे, तो मेरे नंबर पर काॅल करें. लेकिन, शुक्रवार देर शाम तक अस्पताल की ओर से बिजली कटने की सूचना देने से संबंधित एक भी काॅल नहीं आयी. शनिवार से ही इस मामले में जांच शुरू हो जायेगी.
राजेश्वरी पांडेय,वरीय उप-समाहर्ता

Next Article

Exit mobile version