हटिया-पटना एक्स से 180 पाउच देशी शराब बरामद
गया. गया जंक्शन पर जीआरपी ने तीन शराब धंधेबाजों को पकड़ा है. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सभी ट्रेनों में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी की जा रही था.
बुुधवार की शाम सूचना मिली कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में तीन युवक शराब लेकर आ रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान धंधेबाज शराब छोड़कर भागने लगे. हालांकि, प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों ने उन्हें खदेड़ कर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रेन 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की.
तीनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक मानपुर के बुनियादगंज के रहनेवाले संजीत कुमार, रवि कुमार व सुधीर कुमार हैं. इधर, हटिया-पटना एक्सप्रेस में छापेमारी कर 180 पाउच देशी शराब बरामद की गयी है. इस दौरान शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा.घर-घर जाकर करते थे शराब की डिलिवरी
गिरफ्तार युवक संजीत, रवि व सुधीर ने बताया कि झारखंड से शराब लाकर मानपुर इलाकों में बेचते थे. यह धंधा एक साल से कर रहे हैं. तीनों युवक अपने-अपने इलाकों में घूम कर शराब की डिलिवरी करते थे. उन्होंने बताया कि झारखंड से शराब लाकर एक हजार व 1200 रुपये में बेचते थे.