नये साल में रेलवे देगी तोहफा : अब चलती ट्रेन में क्रेडिट व डेबिट कार्ड से ले सकते हैं टिकट, TTE को जल्द मिलेगा TAB और POS

गया : अगर आप बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं, तो कैश रहना जरूरी नहीं है. अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके आप अपना टिकट ले सकते हैं. यह योजना रेलवे द्वारा जल्द ही शुरू की जायेगी. रेलवे ने नये साल में रेल यात्रियों को नया तोहफा देने का निर्णय लिया है. अब चलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 11:41 AM

गया : अगर आप बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं, तो कैश रहना जरूरी नहीं है. अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके आप अपना टिकट ले सकते हैं. यह योजना रेलवे द्वारा जल्द ही शुरू की जायेगी. रेलवे ने नये साल में रेल यात्रियों को नया तोहफा देने का निर्णय लिया है. अब चलती ट्रेन में यात्री कैश न होने पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से रेल टिकट बुक कर सकते है. इसके लिए टीटीई को टैब व पीओएस मशीन उपलब्ध जल्द ही दिया जायेगा. इसका इस्तेमाल आरक्षित टिकट बनाने व बेटिकट यात्रियों से चार्ज वसूलने के लिए होगा.

टिकट कटाने के झंझट से दूर हो जायेंगे यात्री

अब जल्द ही रेल यात्री टिकट कटाने की झंझट से दूर हो जायेंगे. रेलवे अब एक नयी योजना लानेवाली है. इस योजना से यात्रियों को टिकट कटाने का झंझट नहीं रहेगा. ऐसे यात्री जिन्होंने आनन-फानन में ट्रेन पकड़े हों अथवा जिनके पास टिकट न हो या किसी कारणवश अपना टिकट न ले पाये हों, रेलवे ऐसे यात्रियों का सफर आसान करने जा रहा है. इसके तहत आनेवाले दिनों में रेलवे के टीटीइ के हाथ में एक टैब और एक पीओएस मशीन होगी. इसमें सफर के दौरान यात्री क्रेडिट व डेबिट कार्ड का प्रयोग कर खाली पड़े सीटों पर आरक्षण प्राप्त कर सकेंगे.

अब कार्ड से भी जुर्माना भर सकते हैं

अगर आप ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहें हैं या फिर महिला बोगी में पकड़े गये तो टीटीई आप से जुर्माना वसूलेंगे. यात्रियों के पास पैसा नहीं रहने पर उन्हें हिरासत में ले लिया जाता था या फिर जुर्माना नहीं भरने पर उन्हें जेल भेज दिया जाता है. लेकिन, कार्ड का इस्तेमाल कर आप छूट सकते हैं. कई लोगों के पास कैश नहीं रहने पर परिजन को बुलाते हैं. तब तक वह पुलिस के हिरासत में रहते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. मौके पर कार्ड इस्तेमाल कर पुलिस से छुटकारा ले सकते है.

Next Article

Exit mobile version