मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया में दलाई लामा से की मुलाकात
गया : बोधगया में अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ज्ञान भूमि बोधगया पहुंचे. यहां आकर मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कालचक्र मैदान जाकर बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. गौर हो कि दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास पर हैं […]
गया : बोधगया में अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ज्ञान भूमि बोधगया पहुंचे. यहां आकर मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कालचक्र मैदान जाकर बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. गौर हो कि दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास पर हैं और बोधगया के कालचक्र मैदान में उनका विशेष प्रवचन कार्यक्रम चल रहा है.
यहां पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलाई लामा से मुलाकात कीऔर उनसे आशीर्वाद भी लिया. कालचक्र मैदान के बाद मुख्यमंत्री बहुत सीधे विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की और पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर कुछ देर तक ध्यान भी लगाया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा आज सुबह से ही काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लेकर महाबोधि मंदिर और कालचक्र मैदान तक के रास्ते को प्रशासन अभेद्य किले में परिवर्तित कर दिया गया था ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार बिघ्न न घटे.