बिहार : गया में 3 छात्राओं को राैंदने के बाद अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी बस
गया : बिहार में गया से वजीरपुर आ रही सुपर वीणा स्टार बस आज सिन्गठिया के निकट अनियंत्रित होकर तीन छात्राओं को सड़क किनारे रौंदते हुए खेत में जा गिरी. हादसे की शिकार तीनों छात्राओं को सीएचसी वजीरगंज में प्राथमिक इलाज किया गया. इनमेंसे गंभीर रूप से घायलएक छात्रा को बेहतर इलाज के लिए गया […]
गया : बिहार में गया से वजीरपुर आ रही सुपर वीणा स्टार बस आज सिन्गठिया के निकट अनियंत्रित होकर तीन छात्राओं को सड़क किनारे रौंदते हुए खेत में जा गिरी. हादसे की शिकार तीनों छात्राओं को सीएचसी वजीरगंज में प्राथमिक इलाज किया गया. इनमेंसे गंभीर रूप से घायलएक छात्रा को बेहतर इलाज के लिए गया रेफरकरदिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.