गया: पिछले वर्ष मई-जून में माध्यमिक स्कूलों में योगदान करने वाले शिक्षकों ने बुधवार को डीइओ राजीव रंजन प्रसाद से मुलाकात की और मानदेय भुगतान की गुहार लगायी. शिक्षकों ने डीइओ से कहा, ‘सर, हम लोगों को माध्यमिक स्कूलों में योगदान किये 10 माह से अधिक हो गये हैं.
लेकिन, अब तक मानदेय नहीं मिला है. आवंटन दो माह पूर्व ही आ चुका है.प्रतिदिन कोई न कोई शिक्षक डीइओ कार्यालय आ कर मानदेय की स्थिति पता करता है. सही-सही जानकारी भी नहीं मिलती. कभी कहा जाता है-एक सप्ताह में मानदेय मिल जायेगा. लेकिन, कितने सप्ताह बीत गये. इंतजार खत्म नहीं हो रहा है.’
डीइओ ने शिक्षकों की समस्या सुन कर कुछ अधिकारियों को बुलाया और कहा कि मानदेय भुगतान के लिए जल्द कार्रवाई करें. अगर जरूरत पड़े, तो छुट्टी के दिन भी काम करें.
..तो प्रतिदिन आयेंगे डीइओ कार्यालय
शिक्षक मोहम्मद कमर आलम, धर्मेद्र प्रसाद, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, पुष्पवंत कुमार, गौरव कुमार व जयप्रकाश कुमार विभूति ने बताया कि अगर दो-चार दिनों में मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो हमलोग स्कूलों की छुट्टी होने के बाद प्रतिदिन डीइओ कार्यालय आयेंगे और मानदेय भुगतान के लिए डीइओ पर दबाव डालेंगे. शिक्षकों ने कहा कि कई जिलों में माध्यमिक शिक्षकों को मानदेय मिला गया. लेकिन, गया जिले में लटका हुआ है.