बेलागंज में उपमुखिया की गोली मार कर हत्या

बेलागंज/गया : गया जिले के बेलागंज प्रखंड की अगथु-कचनपुर पंचायत के उपमुखिया विनोद पासवान की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पीतल धातु से बनी गोली का एक टुकड़ा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:59 AM

बेलागंज/गया : गया जिले के बेलागंज प्रखंड की अगथु-कचनपुर पंचायत के उपमुखिया विनोद पासवान की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पीतल धातु से बनी गोली का एक टुकड़ा बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार, उपमुखिया विनोद पासवान रविवार की रात घर में परिवार के साथ सोये हुए थे. देर रात अपराधियों ने उपमुखिया के गले की बायीं तरफ पसली के ऊपर गोली मार दी. हमले में उपमुखिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में उपमुखिया की पत्नी कोसमी देवी
बेलागंज में उपमुखिया…
उर्फ संजू देवी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर बकरी चिल्लाने की आवाज आयी. इस पर उन्होंने बकरियों को देखने के लिए घर का दरवाजा खोला, तो तीन लोग अंदर घुस गये. तीनों हथियार से लैस थे और उन्होंने उनके पति को पकड़ कर गोली मार दी. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों में पंचायत के मुखिया परिवार से जुड़े लल्लू खान, गुड्डू खान, रिजू खान व एक अन्य शामिल थे. मुखिया के परिवारवालों ने एक माह पहले भी उपमुखिया के पिता को घर पर बुला कर गाली-गलौज की थी. परिजनों का कहना है कि विनोद पासवान को नाइन एमएम पिस्टल से गोली मारी गयी है. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रात डेढ़ बजे उपमुखिया के भाई प्रमोद पासवान ने फोन पर घटना की सूचना दी. घटनास्थल से गोली का टुकड़ा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पत्नी ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी : पुलिस विवाद का कारण गांव स्थित एक पोखर को भी मान रही है. इस पोखर पर पहले मुखिया समर्थकों का कब्जा होता था और अब उपमुखिया के समर्थक पोखर पर कब्जा कर रखे हैं. उपमुखिया की पत्नी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक माह पहले मुखिया के परिजनों से हुआ था विवाद
बदमाशों ने रात को सोते समय दिया घटना को अंजाम

Next Article

Exit mobile version