13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा : CM नीतीश के पहुंचने के पहले ही राजद नेता गिरफ्तार

गया : विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के पांचवें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को करीब सवा एक में टिकारी के लाव गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से करीब 12:10 बजे गया जानेवाले थे. लेकिन, पटना में मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से तय कार्यक्रम के करीब एक घंटा पूर्व करीब […]

गया : विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के पांचवें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को करीब सवा एक में टिकारी के लाव गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से करीब 12:10 बजे गया जानेवाले थे. लेकिन, पटना में मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से तय कार्यक्रम के करीब एक घंटा पूर्व करीब 11:00 बजे ही गया के टिकारी के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री टिकारी के लाव गांव के महादलित टोले का भ्रमण करने के साथ सरकार की विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. महादलित टोले में बनाये गये पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र को आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है. टोलों की गलियों व नालियों की सफाई भी अच्छे तरीके से की गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बता दें कि लाव का वार्ड 15 महादलित टोला निश्चय योजना के लिए टिकारी अनुमंडल का मॉडल वार्ड घोषित किया गया है.

मुख्यमंत्री के पहुंचने के पहले ही राजद जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

मुख्यममंत्री नीतीश कुमार के टिकारी पहुंचने के पहले ही युवा राजद के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसलिए रामपुर थाने की पुलिस ने युवा राजद के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार दास को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. युवा राजद के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने भी अपनी गिरफ्तारी दी. उन्होंने कहा कि हमारे साथ युवा राजद के सभी साथियों ने भी गिरफ्तारी दी है. वहीं, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिये जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस की तानाशाही का रवैया जनता देख रही है. इस मौके पर उन्होंने ‘नीतीश तेरी तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाये.

दलाई लामा के साथ लंच कर सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम में करीब तीन बजे बोधगया पहुंचेंगे. यहां वह दलाई लामा के साथ लंच कर सकते हैं. सूचना के अनुसार, बोधगया स्थित अतिथि भवन में सीएम का आगमन होगा. यहां दलाई लामा के साथ उनकी मुलाकात भी होगी. इस दौरान लंच करने की भी तैयारी की गयी है. करीब चार बजे मुख्यमंत्री बोधगया से पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें