गया: जिले के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक शनिवार को प्लस टू जिला स्कूल के सभागार में हुई. इसमें हेडमास्टरों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए), छात्र व विकास कोष का खाता खुलवाने व नये सत्र की बिंदुवार जानकारी दी गयी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक व आएमएसए) कुमारी रजनी अंबष्ठा ने हेडमास्टरों से शिक्षक समेत स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली.
इसके बाद छात्र-छात्रओं की उपस्थिति बढ़ाने, रोकड़ पंजी को अपडेट करने व नये सत्र के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये. इस दौरान छात्र-छात्रओं से लिये जाने वाले विभिन्न प्रकार के शुल्क की भी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, उमाकांत विद्यार्थी व अनुज कुमार आदि भी उपस्थित थे.