बम प्लांट करने में इस्तेमाल ऑटो की हुई पहचान, ड्राइवर से पूछताछ
बोधगया (गया) : पिछले 19 जनवरी को बोधगया में बम प्लांट करने पहुंचे पांचों युवकों की पहचान होने के बाद अब उस ऑटो की भी पहचान कर ली गयी है, जिस पर सवार होकर बम के साथ युवकों की टोली बोधगया पहुंची थी. पुलिस ने ऑटो पर की गयी कोडिंग के माध्यम से ऑटो को […]
बोधगया (गया) : पिछले 19 जनवरी को बोधगया में बम प्लांट करने पहुंचे पांचों युवकों की पहचान होने के बाद अब उस ऑटो की भी पहचान कर ली गयी है, जिस पर सवार होकर बम के साथ युवकों की टोली बोधगया पहुंची थी. पुलिस ने ऑटो पर की गयी कोडिंग के माध्यम से ऑटो को गया शहर से ढूंढ़ निकाला और उसके ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो की कोडिंग चंदौती थाने के माध्यम से की गयी है व उसके अगले हिस्से में अंकित कोड के माध्यम से उसे पकड़ा गया. इसके बाद ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पता चला है कि 19 जनवरी को दोपहर बाद करीब चार बजे पांचों युवक शहर के घुघरीटांड़ के पास बोधगया जाने के लिए ऑटो पर सवार हुए थे.
इसके बाद वे राजापुर मोड़ के पास बने ऑटो स्टैंड तक पहुंचे थे. यहां से उन्होंने ई-रिक्शे का सहारा लिया था और रिक्शे पर बैठ कर बर्मा मोड़ के पास रिक्शे से उतर गये थे. इसके बाद तीन युवक बर्मा मोड़ से कालचक्र मैदान वाली सड़क पर चलने लगे और आगे बढ़ कर उनमें से दो पीएचसी कैंपस व जगन्नाथ मंदिर होते महाबोधि मंदिर के बाहर लाल पत्थर तक पहुंचे थे. एक युवक सीधे कालचक्र मैदान की दिशा में आगे बढ़ चुका था. उधर, बर्मा मोड़ के पास रिक्शा से उतरे दो युवक हाथ में थैला लेकर बड़े ही आराम से नगर पंचायत के कार्यालय से होते हुए गांधी चौक और उसके बाद लाल पत्थर तक पहुंच चुके थे. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि गांधी चौक के रास्ते लाल पत्थर तक पहुंचे दोनों युवकों ने महाबोधि मंदिर के मुख्य द्वार के पास काफी देर तक खड़े होकर किसी का इंतजार किया.
इसके बाद वे आगे बढ़े. हालांकि, ऑटो ड्राइवर ने अपनी याददाश्त के आधार पर युवकों की तो पहचान कर ली है, पर उन्हें केवल यात्री के रूप में ही समझते हुए बोधगया तक पहुंचाने की बात स्वीकार किया है. वैसे युवकों की तस्वीर को अगले कुछ ही दिनों में सार्वजनिक किये जाने की तैयारी जारी है ताकि उसे देश के किसी भी कोने से ढ़ूंढ़ निकाला जा सके.
बोधगया में संदिग्धों पर रखी जा रही नजर, छह स्थानों पर वीडियो रेकाॅर्डिंग
बोधगया में पिछले 19 जनवरी को बमों को प्लांट किये जाने की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर इन दिनों संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर छह स्थानों पर वीडियो रेकाॅर्डिंग करायी जा रही है. क्षेत्र से गुजरनेवाले लोगों व कुछ देर तक रुक कर संदिग्ध हरकतें करने वालों पर नजर रखी जा रही है. वैसे, गुरुवार से बोधगया के कालचक्र मैदान में शुरू होने जा रहे बौद्ध महोत्सव में जुटने वाली भीड़ व वीआईपी सहित सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा के मद्देनजर भी संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों की पहचान की जा रही है. सुरक्षा कारणों से इसकी आगे की प्रक्रिया को सार्वजनिक नहीं की जा सकती, पर महाबोधि मंदिर व कालचक्र मैदान क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर तीन शिफ्टों में वीडियो रेकार्डिंग करायी जा रही है. यह फिलहाल अगले तीन फरवरी तक जारी रहेगा. उधर, बौद्ध महोत्सव के आयोजन को लेकर कालचक्र मैदान में अभी से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है व दिन-रात कालचक्र मैदान में अंदर व बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है.