फोन पर बात करने से परिजनों के मना करने पर युवती ने लगा ली फांसी
गया : फोन पर बात करने से परिजनों के मना करने पर एक लड़की ने घर की छत पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामला शहर के डेल्हा-खरखुरा मेन रोड स्थित भलुआही मुहल्ले का है.जानकारी के अनुसार, भलुआही मुहल्ले में रहनेवाले वर्मा यादव की 15 वर्षीय बेटी पुतुल उर्फ संध्या को फोन पर बात […]
गया : फोन पर बात करने से परिजनों के मना करने पर एक लड़की ने घर की छत पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामला शहर के डेल्हा-खरखुरा मेन रोड स्थित भलुआही मुहल्ले का है.जानकारी के अनुसार, भलुआही मुहल्ले में रहनेवाले वर्मा यादव की 15 वर्षीय बेटी पुतुल उर्फ संध्या को फोन पर बात करने के दौरान घर में डांट फट कार किया गया. इसके बाद पिता और बड़ा भाई ऑटो चलाने व छोटा भाई स्कूल चला गया. डांट फटकार से कुंठित युवती ने छत पर जाकर फांसी लगा ली. घर के निचले हिस्से में बड़ी भाभी मौजूद थी. मां भी किसी काम से मुहल्ले में गयी हुई थी. भाभी को इसकी करतूत की भनक तक नहीं लगी. छत पर किसी काम से जब भाभी पहुंची, तो संध्या को फांसी से लटका देखा. भाभी ने ही घटना की सूचना आसपास के लोगों, पिता व भाई को दी. परिजनों ने पहुंच कर देखा तो लड़की की इहलीला समाप्त हो चुकी थी.
मामले की हो रही जांच
डेल्हा थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि अब तक जांच के दौरान युवती को फोन पर परिवार द्वारा डांटने का मामला सामने आया है. इसके बाद ही युवती ने छत पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के पिता व बड़ा भाई ऑटो चलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.