13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंकर में मिले हथियार व साहित्य

महिला समेत तीन नक्सली गिरफ्तार इमामगंज (गया) : भदवा थाने के बगमंडा गांव के नजदीक पहाड़ी से सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कारतूस के अलावा एसएलआर राइफल बरामद की है. इसके साथ ही बंकर में नक्सली साहित्य भी मिला है. सर्च के दौरान सुरक्षाबलों ने बगमंडा गांव से एक महिला […]

महिला समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

इमामगंज (गया) : भदवा थाने के बगमंडा गांव के नजदीक पहाड़ी से सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कारतूस के अलावा एसएलआर राइफल बरामद की है. इसके साथ ही बंकर में नक्सली साहित्य भी मिला है. सर्च के दौरान सुरक्षाबलों ने बगमंडा गांव से एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपितों ने हथियार रखने की बात कुबूल की है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पहाड़ी से एक एसएलआर, 150 राउंड गोली व तीन मैगजीन के साथ नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं. बगमंडा गांव से एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पोकलेन जलाने में नक्सली कमांडर सहित सात गिरफ्तार
बाराचट्टी में पोकलेन मशीन जलाने के मामले में कमांडर सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पांच को बाराचट्टी पुलिस ने व दो को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. हड़हा नदी पर पोकलेन जलाने की घटना को अंजाम लेवी की मांग को लेकर दी गयी थी. पुलिस बराचट्टी के विभिन्न गांवों से गिरफ्तार नक्सलियों को आरसीसी संगठन से जुड़े होने की बात बता रही है. इनके पास से पुलिस ने विस्फोटक व अन्य सामान भी बरामद किया है. इधर, एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार दो नक्सलियों ने गुरुआ व आमस में वाहन जलाने की घटनाओं में शामिल होने की बात कुबूल की है.
बाराचट्टी थानाध्यक्ष चेतनानंद झा व सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार साहु ने बताया कि रोही गांव के शंकर दयाल, संजय रेड्डी, सिद्धेश कुमार, पदुमचक गांव के गोपाल प्रसाद व मोहनपुर के बाजू गांव के दिलीप रविदास को पकड़ा गया है. इनके पास से दो पीस डेटोनेटर, पांच जिलेटिन, एक किलो फॉस्फोरस, सुतरी, आधार कार्ड, मोबाइल व ग्लब्स जब्त किया गया है. इन पांचों नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि पोकलेन जलाने की घटना को अंजाम देने के बात इन लोगों ने कबूल की है.
साथ ही बताया कि उनके दूसरे जिले के साथी ने रोही गांव के पश्चिम में बैठ कर योजना बनायी थी. उन्होंने बताया कि दो अन्य नक्सलियों को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा. इसमें नक्सली कमांडर सुनील यादव व उसका साथी धनंजय रविदास शामिल है. दोनों नक्सलियों ने हड़हा नदी पर पोकलेन जलाने में शामिल रहने के साथ आमस व गुरुआ में भी वाहन जलाने की घटना में शामिल होने की बात कुबूल की है. उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों से अन्य घटनाओं की संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस घटना के एक दिन बाद ही उद्भेदन कर लिए जाने को बड़ी सफलता मान रही है. विदित हो कि पिछले शुक्रवार को ही नक्सलियों ने हड़हा नदी पर पुल के काम में जुटी पोकलेन मशीन को फूंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें