जलापूर्ति केंद्र के स्टोर का ताला तोड़ कर केबल चुराया, थाने में दर्ज हुई शिकायत

देखरेख के लिए निगम से कोई गार्ड नहीं था तैनात गया : पंचायती अखाड़ा स्थित जलापूर्ति केंद्र के स्टोर का ताला तोड़ कर शनिवार की रात चोरों ने केबल चुरा लिया. बताया गया है कि चोराें ने 35 एमएम का 30 मीटर तार की चोरी की है. जानकारी के अनुसार उत्तरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 3:25 AM
देखरेख के लिए निगम से कोई गार्ड नहीं था तैनात
गया : पंचायती अखाड़ा स्थित जलापूर्ति केंद्र के स्टोर का ताला तोड़ कर शनिवार की रात चोरों ने केबल चुरा लिया. बताया गया है कि चोराें ने 35 एमएम का 30 मीटर तार की चोरी की है.
जानकारी के अनुसार उत्तरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में लगनेवाले सामान को जलापूर्ति केंद्र के पास बने स्टोर में रखा जाता है. इसके साथ ही कई सामान स्टोर के बाहर भी खुले में रखे हुए हैं. देखरेख के लिए नगर निगम से कोई गार्ड तैनात नहीं किया गया है. यहां सिर्फ जलापूर्ति केंद्र पर दो पंप ऑपरेटर काम पर रहते हैं. पंप पर काम करनेवाले ऑपरेटर ने बताया कि यहां जलापूर्ति केंद्र के अंदर लगाये गये मोटर की हर वक्त निगरानी करनी पड़ती है. बाहर कौन आ जा रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों लापरवाही के कारण ही दंडीबाग जलापूर्ति केंद्र से भी केबल चोरी कर लिया गया था. इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने की बात कही थी. इस संबंध में अब तक कोई समुचित फैसला तक नहीं लिया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी : जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार का कहना है कि पंचायती अखाड़ा जलापूर्ति केंद्र के उत्तरी क्षेत्र में मरम्मती करने के लिए सामान रखे जाते हैं. शनिवार की देर रात स्टोर का ताला तोड़ कर तार चोरी किये जाने की सूचना मिली है. स्टोर जाकर जांच में पाया कि वहां मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. इस संबंध में थाने में शिकायत दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version