गया जिला योजना समिति चुनाव में 34 उम्मीदवार आजमायेंगे अपना भाग्य
तैयारी. राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ फरवरी की ितथि की है निर्धारित जिला पर्षद परिसर में होगा मतदान जिला पर्षद से 30 सदस्यों की बनी सूची गया : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर गया जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव आठ फरवरी को जिला पर्षद के प्रांगण में कराया जायेगा. इस चुनाव की […]
तैयारी. राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ फरवरी की ितथि की है निर्धारित
जिला पर्षद परिसर में होगा मतदान
जिला पर्षद से 30 सदस्यों की बनी सूची
गया : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर गया जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव आठ फरवरी को जिला पर्षद के प्रांगण में कराया जायेगा. इस चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर अंतिम चरण में है. जिला उप चुनाव अधिकारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि गया जिला योजना समिति के तहत कुल 34 सदस्यों का चुनाव होना है.
इस चुनाव में नगर निकाय व जिला पर्षद के निर्वाचित सदस्य ही नामांकन के लिए आवेदनपत्र भर सकते हैं.
निर्विरोध चुने जा सकते हैं सभी सदस्य : इस चुनाव में गया जिला पर्षद से कुल 30 व नगर निगम निकाय से चार सहित कुल 34 चुने जायेंगे. जिला पर्षद की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में इस चुनाव को लेकर सदस्यों के साथ अनौपचारिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इस चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची भी तैयार कर ली गयी है.
संभावना है कि सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा सकते हैं. नगर निकाय से चार सदस्यों को चुना जाना है. इसमें गया नगर निगम सहित टिकारी बोधगया व शेरघाटी से नगर पंचायत के पार्षद शामिल हैं. इसके अलावा जिला पर्षद की पदेन अध्यक्ष व नगर निगम के पदेन महापौर योजना समिति के मनोनीत सदस्य चुने जाने का प्रावधान है. इन दोनों को मिला कर जिला योजना समिति के सदस्यों की कुल संख्या राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 36 निर्धारित की गयी है.