आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमारा मोर्चा अकेले ही लड़ेगा चुनाव : जीतन राम मांझी
गया : बिहार के पूर्वसीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके हितैषी हैं और उनके कारण ही वह मुख्यमंत्री बने थे. उनका पूरा परिवार नीतीश कुमार के प्रति श्रद्धा रखते हैं. वह मंगलवार को गया जिले के टनकुप्पा स्थित शिवराम भारती उच्च विद्यालय में हम के कार्यकर्ता सम्मेलन सह संकल्प सभा […]
गया : बिहार के पूर्वसीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके हितैषी हैं और उनके कारण ही वह मुख्यमंत्री बने थे. उनका पूरा परिवार नीतीश कुमार के प्रति श्रद्धा रखते हैं. वह मंगलवार को गया जिले के टनकुप्पा स्थित शिवराम भारती उच्च विद्यालय में हम के कार्यकर्ता सम्मेलन सह संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने सब लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देने की अपील की. पूर्व सीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उनका मोर्चा अकेले ही चुनाव लड़ेगा. साथ ही उन्होंने किसी दल के साथ मिलने पर उसे स्वीकार करने की भी बात कही.
जीतन राम मांझी ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने सभी के लिए सोचा है. यही कारण है कि लोगों का लगाव उनकी पार्टी से है. उन्होंने मंच पर मांदर भी बजाया. उन्होंने सभी से आगामी 18 फरवरी को गया और आठ अप्रैल को पटना में मोर्चा के होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. सभा में संतोष मांझी, प्रदेश महासचिव शंकर मांझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय, राष्ट्रीय सचिव दिलीप यादव, नंदलाल मांझी, जिलाध्यक्ष टुटु खां, कृष्णा यादव, अजय सिंह, प्रदेश संगठन सचिव दीना मांझी सहित अन्य मौजूद थे.