68 किलो गांजे के साथ आरा के दो तस्कर गिरफ्तार

गया-चतरा मुख्य मार्ग स्थित धीरजापुर के पास उत्पाद विभाग की टीम ने बोलेरो से बरामद की नशे की खेप गया : गया-चतरा मुख्य मार्ग स्थित धीरजापुर के पास उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोलेरो से 68 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपित आरा के रहनेवाले हैं. बरामद गांजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:34 AM

गया-चतरा मुख्य मार्ग स्थित धीरजापुर के पास उत्पाद विभाग की टीम ने बोलेरो से बरामद की नशे की खेप

गया : गया-चतरा मुख्य मार्ग स्थित धीरजापुर के पास उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोलेरो से 68 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपित आरा के रहनेवाले हैं. बरामद गांजे की कीमत सात लाख रुपये आंकी जा रही है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि बोलेरो गाड़ी से गांजा लाया जा रहा है. इस पर उन्हाेंने धीरजापुर के पास चेकिंग अभियान चला कर बोलेरो की जांच की, तो उसमें गांजा बरामद हुआ. गांजा तस्करी के आरोप में वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों की पहचान आरा के मिल्की कोठी के पास का रहनेवाले सिद्धनाथ पासवान व योगेंद्र पासवान के रूप में हुई है. सहायक आयुक्त ने बताया कि आये दिन धीरजापुर के पास गांजा व शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
दुकानाें में जाकर बेचते थे गांजा
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि दोनाें तस्कर आरा से गांजा लाकर डोभी, शेरघाटी आमस के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में दुकानों में बेचते थे. इसके लिए आरोपितों ने हर इलाके अपना एक आदमी भी रखा है. दोनों तस्करों ने बताया कि वे दुकानाें में जाकर गांजा देते थे. इसके एवज में उन्हें 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है. दाेनाें तस्कर खाकी पैंट व खाकी रंग के ही जैकेट पहने थे, ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें. गांजे की खेप बाेलेराे की सीट के नीचे रख कर लायी जाती थी.

Next Article

Exit mobile version