कोलकाता ATS की टीम पहुंची बोधगया, महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर बम प्लांट की करेगी पड़ताल
बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर पिछले 19 जनवरी को प्लांट किये गये बमों की जांच-पड़ताल में जुटी एनआईए की टीम के बाद अब कोलकाता एटीएस की टीम भी बोधगया पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता एटीएस के दो अधिकारियों ने बोधगया पहुंच कर एनआईए व बोधगया थाने के अधिकारियों से मुलाकात की. […]
बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर पिछले 19 जनवरी को प्लांट किये गये बमों की जांच-पड़ताल में जुटी एनआईए की टीम के बाद अब कोलकाता एटीएस की टीम भी बोधगया पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता एटीएस के दो अधिकारियों ने बोधगया पहुंच कर एनआईए व बोधगया थाने के अधिकारियों से मुलाकात की. उसके बाद बमों के प्लांट किये गये स्थलों का जायजा लिया. एटीएस के अधिकारियों ने एनआईए के अधिकारियों के साथ अनुसंधान के क्रम में प्राप्त जानकारी को साझा किया व जांच-पड़ताल के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया.
क्या है मामला
बोधगया में 19 जनवरी, 2018 को तीन स्थानों पर आईईडी रखे जाने के मामले का अनुसंधान एनआईए कर रही है. इस मामले से जुड़े संदिग्धों को कोलकाता एटीएस ने गिरफ्तार भी किया है.