गया: कटारी हिल रोड में सोमवार को कूड़ा गिरा रहे नगर निगम के एक कर्मचारी से पूछा गया कि यहां कूड़ा गिराना तो मना है, फिर वह कैसे कूड़ा गिरा रहा है? इस पर कर्मचारी ने जवाब दिया कि साहब ने कहा है कि कूड़ा यहीं गिराओ. जवाब हैरान करने वाला था.
क्योंकि, निगम के साहब (नगर आयुक्त) ने कुछ महीने पहले ही (जनवरी में) इस जगह पर कूड़ा गिराने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था, तो फिर किस साहब आदेश पर यहां कूड़ा गिराया जा रहा है.
इस संबंध में जब नगर आयुक्त राम विलास पासवान से बात की गयी, तो वह भी यह सुनकर हैरान रह गये. उन्होंने स्पष्ट किया कि बाइपास व कटारी हिल रोड के किनारे कूड़ा गिराने की अनुमति नहीं दी गयी है. नगर आयुक्त के जवाब के बाद हैरानी और बढ़ जाती है कि यह दूसरे ‘साहब’ कौन हैं, जिनके आदेश पर कटारी हिल रोड के किनारे कूड़ा गिराया जा रहा है. वह कर्मचारी निश्चित तौर से झूठ नहीं बोल रहा था, क्योंकि उसमें ऐसा करने का दुस्साहस नहीं होगा. इससे एक बात तो साफ है कि किसी के आदेश के बाद ही वहां कूड़ा गिराया जा रहा है. उक्त कर्मचारी के जवाब ने निगम की प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा कर दिया है. प्रशासनिक आदेश की अवहेलना कर उक्त जगह पर कूड़ा गिरवाने वाले आखिर वह ‘साहब’ कौन है? जांच का विषय है.