कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर उग्रवादी हमला

वजीरगंज: गया जिले के वजीरगंज थाने के हड़ाही स्थान के पास स्थित सामुदायिक भवन के पास सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी आदर्श कंस्ट्रक्शन नामक संस्था के अस्थायी कैंप पर उग्रवादियों ने रविवार की देर रात हमला कर दिया. सामुदायिक भवन की छत पर सो रहे मुंशी सहित अन्य कर्मचारियों को बंधक बना कर मारपीट भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 10:51 AM

वजीरगंज: गया जिले के वजीरगंज थाने के हड़ाही स्थान के पास स्थित सामुदायिक भवन के पास सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी आदर्श कंस्ट्रक्शन नामक संस्था के अस्थायी कैंप पर उग्रवादियों ने रविवार की देर रात हमला कर दिया. सामुदायिक भवन की छत पर सो रहे मुंशी सहित अन्य कर्मचारियों को बंधक बना कर मारपीट भी की. उग्रवादियों ने अर्थमूवर (जेसीबी) व एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. करीब एक घंटे के तांडव के बाद उग्रवादियों ने मुंशी व अन्य कर्मचारियों को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया.

हमलावरों ने लेवी की मांग करते हुए मुंशी को धमकी दी और लेवी देने के बाद ही सड़क निर्माण कराने की बात कही. उग्रवादियों के जाने के बाद मुंशी ने घटना की जानकारी रात में ही करीब दो बजे वजीरगंज पुलिस व कंपनी के अधिकारियों को दी. लेकिन, सुरक्षा कारणों से पुलिस देर रात में घटनास्थल पर नहीं गयी. सोमवार की सुबह एएसपी अशोक कुमार सिंह, वजीरगंज डीएसपी एमके आनंद व वजीरगंज थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. मुंशी व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ हुई.

जानकारी के अनुसार, आदर्श कंस्ट्रक्शन द्वारा अमैठी से भरेती गांव तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस काम में जुटे मुंशी अरविंद सिंह, हेल्पर गुड्डू कुमार व 10 मजदूर हड़ाही स्थान के पास स्थित सामुदायिक भवन में बनाये गये अस्थायी कैंप में रहते हैं. सड़क निर्माण कार्य में लगे अर्थमूवर व ट्रैक्टर को भी सामुदायिक भवन के पास ही खड़ा कर दिया जाता था. लेकिन, कथित तौर पर, लेवी लेने के लिए उग्रवादी कंपनी के कामकाज पर नजर रख रहे थे. सूचना है कि उग्रवादियों ने लेवी की मांग पहले भी की थी. लेकिन, तब वजीरगंज थाने की पुलिस से इस आशय की शिकायत नहीं की गयी थी. उधर, उग्रवादियों की तरफ से बराबर धमकी दी जा रही थी. समझा जा रहा है कि लेवी नहीं मिलने के चलते ही उग्रवादियों ने आदर्श कंस्ट्रक्शन के कैंप पर हमले किये.

क्या कहते हैं एएसपी
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुंशी अरविंद सिंह ने करीब 50 उग्रवादियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह मामला लेवी वसूली से जुड़ा है. लेकिन, इस घटना के पीछे अपराधियों का हाथ है या उग्रवादियों का, पहले इसकी छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामला स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version