15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे के सामने आतंकी अनवर ने कबूला जेहादी संगठनों से संबंध, देखें वीडियो

गया : मारुफगंज से पकड़े गये आतंकी मोहम्मद अनवर उर्फ मुन्ना मिस्त्री ने पुलिस अभिरक्षा में जेल जाने के दौरान मीडिया कर्मियों के समक्ष कई राज उगले. उसने मीडिया कर्मियों के समक्ष कहा कि उसका संबंध जम्मू-कश्मीर व अफगान के जेहादी संगठनों से रहा है. वह जेहादी संगठन से जुड़े लोगों के संपर्क में फेसबुक […]

गया : मारुफगंज से पकड़े गये आतंकी मोहम्मद अनवर उर्फ मुन्ना मिस्त्री ने पुलिस अभिरक्षा में जेल जाने के दौरान मीडिया कर्मियों के समक्ष कई राज उगले. उसने मीडिया कर्मियों के समक्ष कहा कि उसका संबंध जम्मू-कश्मीर व अफगान के जेहादी संगठनों से रहा है. वह जेहादी संगठन से जुड़े लोगों के संपर्क में फेसबुक व वाटस-एप के माध्यम से आया था. उसने यह भी बताया कि सबसे पहले वह जम्मू कश्मीर के मौलाना बकार के संपर्क में आया था. बकार ने ही अफगान के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर मुहैया कराया था. उस मोबाइल नंबर पर किसी व्यक्ति से शरीयत व जेहाद के मसले पर बातचीत होती थी और जेहाद के लिए प्रेरित किया जाता था. उसने यह भी बताया कि गया शहर में उसका एक अन्य साथी भी है, जिसका नाम डबलू भाई है. डबलू भाई से अक्सर जेहाद के मुद्दे पर बातें हुआ करती थीं. वहीं, अनवर के साथ पकड़ा गया शम्मी मीडिया वालों से कहता रहा कि हमसे कोई सवाल नहीं पूछे परिवार की बदनामी होगी.

गौरतलब है कि शनिवार को जांच एजेंसी व टेक्निकल सेल की टीम ने मारुफगंज नाला रोड के रहनेवाले मोहम्मद साबिर मिस्त्री के बेटे अनवर हुसैन उर्फ मुन्ना मिस्त्री को आइएमए हॉल के पास स्थित उसकी खुद की दुकान से पकड़ा था. उसकी निशानदेही पर मारुफगंज के रहनेवाले सर्फुद्दीन पेंटर के बेटे मोहम्मद शम्मी को पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस की टीम ने मोहम्मद शम्मी के घर से एक पिस्टल बरामद की थी. इसके बाद मारुफगंज नाला रोड निवासी मोहम्मद शाद को पकड़ा गया था. सूत्रों के अनुसार, गया पुलिस को यूपी से शहर के कुछ लोगों के कनेक्शन आइएसआइएस व जम्मू कश्मीर के किसी सक्रिय संगठन से होने की जानकारी मिली थी. साथ ही एक तस्वीर भी गया पुलिस को मुहैया करायी गयी थी. गिरफ्तार मोहम्मद अनवर उर्फ मुन्ना मिस्त्री का कनेक्शन यूपी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इधर, सूत्रों का कहना है कि शम्मी के यहां मिली पिस्टल इंडियन मेड नहीं है.

आतंकी को भेजा गया जेल

आतंकी मोहम्मद अनवर व इनके निशानदेही पर पकड़ाये मोहम्मद शम्मी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. इसमें अनवर के खिलाफ देशद्रोह, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मोहम्मद शम्मी पर आर्म्स एक्ट व जेहादियों को सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि मोहम्मद अनवर व मोहम्मद शम्मी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मोहम्मद शाद को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें