आतंकी अनवर ने जेहाद में शामिल होने के लिए ही खरीदी थी पिस्तौल, आतंकी तौसीफ से भी मिल चुका था तीन बार

गया : शहर के मारुफगंज मुहल्ले से संदिग्ध गतिविधि के कारण पिछले शनिवार को पकड़ा गया आतंकी मोहम्मद अनवर ने पुलिस रिमांड में कबूल किया है कि वह अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोपित मोहम्मद तौसीफ से गया में तीन बार मिल चुका है. हालांकि, अनवर ने तौसीफ को तब एक आतंकी के रूप में जानने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 12:33 PM

गया : शहर के मारुफगंज मुहल्ले से संदिग्ध गतिविधि के कारण पिछले शनिवार को पकड़ा गया आतंकी मोहम्मद अनवर ने पुलिस रिमांड में कबूल किया है कि वह अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोपित मोहम्मद तौसीफ से गया में तीन बार मिल चुका है. हालांकि, अनवर ने तौसीफ को तब एक आतंकी के रूप में जानने से इनकार किया. उसने तौसीफ के व्यवहार के बारे में पूछताछ कर रहे पुलिस पदाधिकारियों व एटीएस की टीम को यह जानकारी दी है.

पुलिस रिमांड में अनवर से पूछताछ के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अनवर ने कबूल किया है कि वह जेहाद के लिए कश्मीर जाना चाहता था. फेसबुक के माध्यम से वह कश्मीर के एक व्यक्ति से जुड़ा व तीन मर्तबा किसी बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए दो-दो हजार रुपये भी भेजे थे. अनवर ने बताया है कि कश्मीर स्थित एक जेहादी संगठन से जुड़े उक्त व्यक्ति से जेहाद में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उसे एक हथियार के साथ कश्मीर आने को कहा गया था. इसके बाद वह मुंगेर से एक पिस्टल खरीदी और उसका फोटो उक्त कश्मीरी व्यक्ति के पास भेजा. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बड़ा हथियार यानी एके-47 का जुगाड़ करने का टास्क दिया था. हालांकि, यह संभव नहीं हो पाया था और इसकी व्यवस्था कश्मीर में ही किये जाने की बात हुई थी.

पूछताछ में अनवर ने यह भी बताया है कि वह किसी को मारने के लिए जेहाद नहीं करना चाहता, बल्कि उसे मारने की कोशिश करने वालों से खुद को बचाने की बात सोचता है. अनवर ने बताया है कि उसके साथ फेसबुक पर कश्मीर के अन्य कई युवक व एक युवती भी जुड़ी थी और उनसे जेहाद के बारे में बातचीत होती रहती थी. अनवर ने फेसबुक पर उर्दू में भी कई तरह के मैसेज भेजे हैं, जिसमें बम, गोली आदि की बातें लिखी गयी हैं. पूछताछ के दौरान अनवर हालांकि, अफसोस भी जता रहा था कि उससे गलती हो गयी और वह पकड़ा गया. अनवर से यह भी पूछा गया कि कश्मीर बुला कर उसे सुसाइड बम के रूप में इश्तेमाल कर दिया जाता तो? इस पर अनवर का जवाब था कि मौत की तिथि खुदा ने पहले से ही मुकर्रर कर रखी है, जिस विधि से मौत आनी होगी वह आ ही जायेगी. अनवर से जिला पुलिस व एटीएस के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं व 72 घंटे की रिमांड अवधि समाप्त होने पर गुरुवार को अनवर को वापस गया सेंट्रल जेल पहुंचा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version