बीडीओ का ट्रांसफर करने के लिए चार दिनों की दी मोहलत

पूर्व विधायक की पहल पर जनप्रतिनिधियों ने स्थगित किया धरना टनकुप्पा : बीडीओ को ट्रांसफर करने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय गेट पर ताला लगा कर पिछले छह दिनों से धरने पर बैठे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अगले चार दिनों के लिए अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. गुरुवार को मामले में पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:45 AM

पूर्व विधायक की पहल पर जनप्रतिनिधियों ने स्थगित किया धरना

टनकुप्पा : बीडीओ को ट्रांसफर करने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय गेट पर ताला लगा कर पिछले छह दिनों से धरने पर बैठे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अगले चार दिनों के लिए अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. गुरुवार को मामले में पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान की पहल पर प्रखंड मुख्यालय के गेट पर लगे ताले को खोल गया, जिसके बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काम-काज शुरू हुआ. लोगों ने चार दिनों के भीतर टनकुप्पा बीडीओ का ट्रांसफर नहीं करने पर फिर से धरने की चेतावनी भी दी है.
दरअसल, पूर्व विधायक ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को डीएम अभिषेक सिंह के पास रखा. इस पर डीएम ने मामले में कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय मांगते हुए धरना उठवाने के लिए कहा. इसी समझौते के तहत गुरुवार को पूर्व विधायक ने धरना पर बैठे जनप्रतिनिधियों से मिल कर कुछ दिनों के लिए धरना स्थगित करने के लिए कहा. पूर्व विधायक की बातों पर जनप्रतिनिधियों ने सहमति जता कर प्रखंड मुख्यालय के गेट पर लगे ताला को दोपहर बाद खोल दिया.
इस मौके पर सीओ सुरेश प्रसाद भी उपस्थित थे. इसके बाद सीओ ने कार्यालय में बैठ कर जनता का काम शुरू किया. धरना का नेतृत्व कर रहे प्रखंड प्रमुख माला देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष सुधीर साव, व्यापार मंडल अध्यक्ष परशुराम प्रसाद, कन्हैया पासवान, गायत्री देवी, बेबी कुमारी, प्रभात रंजन सहित अन्य ने कहा कि अगर डीएम ने चार दिन के अंदर टनकुप्पा बीडीओ का तबादला नहीं किया, तो वे पांचवें दिन से पुन: धरना पर बैठ जायेंगे. इस संबंध में पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने कहा कि डीएम ने एक सप्ताह समय मांगा है.

Next Article

Exit mobile version