बच्चेदानी के ऑपरेशन में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

घटना. देवरिया गांव की रहनेवाली थी सुनैना देवी निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद किया गया था पटना रेफर गुरुआ : थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की सुनैना देवी की मौत बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुआ बाजार के पासी टोला मुहल्ला में संचालित बुद्धा क्लिनिक नामक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 5:14 AM
घटना. देवरिया गांव की रहनेवाली थी सुनैना देवी
निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद किया गया था पटना रेफर
गुरुआ : थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की सुनैना देवी की मौत बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुआ बाजार के पासी टोला मुहल्ला में संचालित बुद्धा क्लिनिक नामक निजी नर्सिंग होम में बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे पटना भेज दिया. पटना में शिवम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला की आंत कटने से मौत हुई है. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को गुरुआ स्थित बुद्धा क्लिनिक में पहुंच कर जम कर हंगामा किया व उचित कार्रवाई की मांग करने लगे. परिजनों ने यह भी बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. इस संबंध में नर्सिंग होम के संचालक से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. क्लिनिक छोड़ कर फरार होने की बात मृतक के परिजन बता रहे थे. शव के पास सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीण उचित और न्याय पूर्ण कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. हालांकि स्थानीय लोग बीच-बचाव करने में लगे हुए थे. इस संबंध में थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुआ में नर्सिंग होम के अलावे अल्ट्रासाउंड केंद्र भी अवैध ढंग से संचालित हो रहे हैं. इसको लेकर सिविल सर्जन गया से छापेमारी कराने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि गुरुआ में बैगर डिग्री के लोग धड़ल्ले से बड़ा ऑपरेशन कर रहे हैं आैर मरीज की जान ले ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version