गया : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन नालंदा और बोधगया भ्रमण करने के लिए सोमवार को बोधगया के लिए रवाना हुईं. बोधगया पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. सुमित्रा महाजन हवाई मार्ग से गया हवाई अड्डा पहुंची. यहां से वह बोधगया के लिए रवाना हो गयीं. गया में वह करीब दो घंटे रहेंगी.
सबसे पहले उन्होंने महाबोधि मंदिर में दर्शन व भ्रमण किया. इसके बाद महाबोधि मंदिर के पास स्थित 80 फीट ऊंची बुद्धा की मूर्ति का भी अवलोकन किया. इसके बाद वह नालंदा के लिए रवाना हो जायेंगी. वहां वह नालंदा विवि के भग्नवाशेष देखेंगी. दोनों स्थानों का भ्रमण करने के बाद देर शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी. नालंदा, राजगीर, बोधगया व गया का भ्रमण कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष के साथ विभिन्न राज्यों से पहुंचे कई डेलिगेट के सदस्य भी शामिल हैं.