एमयू के अभियंता के निधन पर शोक जताया
एमयू मुख्यालय में आयोजित की गयी शोकसभा बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के अभियंता रमेश प्रसाद सिंह के निधन पर सोमवार को एमयू मुख्यालय में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. श्री सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे. डीएसडब्ल्यू डॉ सत्यरतन प्रसाद सिंह की मौजूदगी में कुलानुशासक डॉ एनके यादव, सीसीडीसी प्रो […]
एमयू मुख्यालय में आयोजित की गयी शोकसभा
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के अभियंता रमेश प्रसाद सिंह के निधन पर सोमवार को एमयू मुख्यालय में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. श्री सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे. डीएसडब्ल्यू डॉ सत्यरतन प्रसाद सिंह की मौजूदगी में कुलानुशासक डॉ एनके यादव, सीसीडीसी प्रो उपेंद्र कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार, महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक सहित अन्य कर्मचारियों ने स्व. रमेश सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा व उनके परिजनों को हौसला देने की ईश्वर से कामना की. दोपहर डेढ़ बजे शोकसभा के बाद एमयू में कामकाज बंद कर दिया गया.