शहर से अपहृत छात्र अपने ही गांव मोहनपुर से बरामद
गया : रामपुर थाना क्षेत्र शहीद भगत सिंह कॉलोनी से गायब सातवीं कक्षा का 12 वर्षीय हंसराज को पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से ही बरामद कर लिया. वह मोहनपुर गांव में अपने चाचा के घर पर था. बरामदगी को लेकर रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि हंसराज के पिता कृष्णा […]
गया : रामपुर थाना क्षेत्र शहीद भगत सिंह कॉलोनी से गायब सातवीं कक्षा का 12 वर्षीय हंसराज को पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से ही बरामद कर लिया. वह मोहनपुर गांव में अपने चाचा के घर पर था. बरामदगी को लेकर रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि हंसराज के पिता कृष्णा सिंह ने थाने में आवेदन देकर अपने गांव के ही चचेरे भाइयों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. सूचना के बाद जिले के सभी थाने की पुलिस को अलर्ट किया गया था व आरोपितों पर भी नजर रखी जा रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि हंसराज अपने गांव में चाचा के घर पर मौजूद है.
इसके बाद हंसराज को बरामद कर कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया व कोर्ट के आदेश से हंसराज को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बच्चे ने पूछताछ में बताया है कि 17 फरवरी को वह भटक कर बोधगया चला गया था. इसके बाद वह बोधगया में ही कहीं पर रात गुजारी और इसके बाद वह 18 की शाम को मोहनपुर गांव स्थित अपने चाचा के घर चला गया. हालांकि, हंसराज ने खुद को अपहरण किये जाने से इन्कार किया है व खुद से बोधगया होते हुए मोहनपुर पहुंचने की बात कही है.