स्कूल के गेट पर मिले दो बम किये गये नष्ट

गया. नक्सलग्रस्त परैया थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझार के नवनिर्मित बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने दो बम रख कर सनसनी फैला दी. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व एसएसबी के बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और केन बम को नष्ट कर दिया. टीम ने सुतली बम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 8:20 AM

गया. नक्सलग्रस्त परैया थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझार के नवनिर्मित बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने दो बम रख कर सनसनी फैला दी. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व एसएसबी के बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और केन बम को नष्ट कर दिया. टीम ने सुतली बम की प्रशिक्षित कुत्ते की मदद से छानबीन की. सावधानी से उसे खोला गया, तो सुतली बम के अंदर से एक पटाखा बरामद हुआ.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझार के परिसर में बम रखे जाने की यह दूसरी घटना है. 20 दिन पहले 31 जनवरी काे भी असामाजिक तत्वों ने स्कूल के दरवाजे पर एक बम रखकर सनसनी फैला दी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूल परिसर में बम रखने का काम असामाजिक तत्वों का है. पूर्व व वर्तमान की घटना से स्थानीय लोगों की भी इसमें संलिप्तता की आशंका है. घटना की छानबीन गहराई से की जा रही है. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version