आज भी हो सकती है बारिश
गया: मगध प्रमंडल के गया समेत अन्य जिलों में बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मंगलवार की शाम करीब सात बजे गया जिले में झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण गरमी से कुछ देर के लिए राहत मिली. पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि […]
गया: मगध प्रमंडल के गया समेत अन्य जिलों में बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मंगलवार की शाम करीब सात बजे गया जिले में झमाझम बारिश हुई.
बारिश के कारण गरमी से कुछ देर के लिए राहत मिली. पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि बुधवार को गया व आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. लेकिन, तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
गुरुवार व शुक्रवार को भी दिन में तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. उन्होंने बताया कि 10, 11 व 12 मई को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.