मालगाड़ी से एक घंटे तक गिरता रहा डीजल

गया: गया जंकशन पर मुगलसराय की ओर से आयी मालगाड़ी से मंगलवार की सुबह करीब एक घंटे डीजल गिरता रहा. वैगन के नीचे वाला नल सील नहीं रहने से काफी मात्र में डीजल गिर गया. इस दौरान कई लोग बोतल, बाल्टी व डिब्बे में डीजल छानते नजर आये. रेल प्रशासन की लापरवाही से कई लीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 9:32 AM

गया: गया जंकशन पर मुगलसराय की ओर से आयी मालगाड़ी से मंगलवार की सुबह करीब एक घंटे डीजल गिरता रहा. वैगन के नीचे वाला नल सील नहीं रहने से काफी मात्र में डीजल गिर गया. इस दौरान कई लोग बोतल, बाल्टी व डिब्बे में डीजल छानते नजर आये. रेल प्रशासन की लापरवाही से कई लीटर डीजल बरबाद हो गया. इससे मालगाड़ी में आग भी लग सकती थी, जिससे करोड़ों रुपये की रेल संपत्ति का नुकसान हो सकता था.

सूचना पर कैरेज एंड वैगन शाखा के कर्मचारियों ने वैगन की मरम्मत कर मालगाड़ी को रवाना किया. इधर, रेल सूत्रों की मानें, तो मालगाड़ी के गया जंकशन पहुंचे से पहले से ही उक्त वैगन से डीजल गिर रहा था.

क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
इस मामले में गया जंकशन के स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद ने फोन पर बताया कि ऐसी कोई सूचना नहींहै. उन्होंने इस संबंध में एरिया मैनेजर से भी बात की. सिग्नल नहीं मिलने के कारण मालगाड़ी रुक रही.

Next Article

Exit mobile version