13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 पुलिस अवर निरीक्षक किये गये इधर से उधर

गया : विभिन्न थानों में तैनात 110 पुलिस अवर निरीक्षकों (एसआइ) का ट्रांसफर किया गया है. वर्षों से एक ही जिले में तैनात अवर निरीक्षकों को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है. इनमें बनारसी चौधरी, विंदेश्वरी यादव, चंद्रोदय प्रकाश, राकेश कुमार-2, पुरुषोत्तम सिंह, संजय कुमार, स्मिता सिन्हा, फिरोज अहमद, वजेंद्र नाथ तिवारी, संजय कुमार […]

गया : विभिन्न थानों में तैनात 110 पुलिस अवर निरीक्षकों (एसआइ) का ट्रांसफर किया गया है. वर्षों से एक ही जिले में तैनात अवर निरीक्षकों को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है. इनमें बनारसी चौधरी, विंदेश्वरी यादव, चंद्रोदय प्रकाश, राकेश कुमार-2, पुरुषोत्तम सिंह, संजय कुमार, स्मिता सिन्हा, फिरोज अहमद, वजेंद्र नाथ तिवारी, संजय कुमार सिंह,

लालबहादुर यादव, श्रवण कुमार झा, ऋतु राज, अनीजुम्मा खां, माधव झा, शंकर दयाल राम, रामा उरांव, अवधेश, शिव गोपाल राय, उमेश पासवान, ज्योति कुमार बसु, राकेश कुमार-1, अमलेश कुमार सिंह, रंजन प्रसाद रजक, उमाशंकर सिंह, राजू रंजन सिंह, मनीष भारद्वाज, अवधेश पासवान, सोहन लाल भगत, रंजीत यादव, मुन्ना कु़., दीपक कुमार, शारदानंद सिंह, विनोद-2, ललन राम, परशुराम सिंह, अमरेश कु., सूर्यदेव सिंह, रत्नेश प्रसाद, बबन राय, राजेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, श्याम नरेश सिंह, चंदन सिंह व रवींद्र को जहानाबाद से गया, रंजन रजक, कुसुम भारती, लक्ष्मण प्रसाद, रूपेश सिंह, अनिरुद्ध कुमार, प्रमोद कुमार-1, अमरेंद्र कु., गौतम कुमार, मुकेश कुमार व राजाराम कु.को जहानाबाद से नवादा, अनिल कुमार सिंह-1, अवधेश-2, विपिन सिंह, विनोद-1 , बैकुंठ, विनोद-2, विनय कुमार राय, धनंजय कुमार-1, दुर्गेश कुमार गहलौत, गौरव सिंधु, जयशंकर, योगेंद्र सिंह, कुंती कुमारी, कुमारी उषा सिन्हा, कौशल किशोर शर्मा, कृष्ण कुमार-1 व 2, लालमुनि दूबे, चांद परवेज, नीरज कुमार-2, प्रसिद्ध कुमार सिंह, पप्पू कुमार, रंजन कुमार, सुशील कुमार राहुल, भोला प्रसाद सिंह, गजेंद्र राम, सत्यम चंद्रवंशी, संजय पासवान, संतोष कु., संतोष कु.-1, श्रीदेव प्रसाद, विक्रमा प्रसाद चौधरी, दीनानाथ सिंह, नवीन पासवान, नवल किशोर रजक, नागेश्वर सिंह-1, प्रदीप पासवान, रामाधीन राम, राजेंद्र राम, रामअवधेश राम, सुरेंद्र राम-1, सुभाष सिंह, शिव बिहारी सिंह, अनिल-1 व अमित मिश्रा को गया से जहानाबाद भेजा गया है. राजेश चौधरी, चंद्रशेखर कुमार आजाद, धर्मेंद्र-1, सुधाकर, संजीव-2, रंजीत शर्मा, आशुतोष-1, रंजीत-1, अर्जुन राम व विजय कुमार-2 को नवादा से जहानाबाद स्थानांतरित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें