नशा कर न मनाएं होली : मंत्री

होली मिलन समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री गया : युवा प्रयास संस्था के सदस्यों ने रविवार को राय काशीनाथ मोड़ के पास शिविर लगा कर लोगों से होली में नशा नहीं करने की अपील की. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार भी पहुंचे. उन्होंने सभी से नशा नहीं करने की अपील की़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:11 AM

होली मिलन समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री

गया : युवा प्रयास संस्था के सदस्यों ने रविवार को राय काशीनाथ मोड़ के पास शिविर लगा कर लोगों से होली में नशा नहीं करने की अपील की. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार भी पहुंचे. उन्होंने सभी से नशा नहीं करने की अपील की़ संस्था के सदस्यों ने हर आने-जाने वाले लोगों को परची दिया. इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, सचिव शमीम, उपेंद्र नाथ वर्मा, शारिम अली, रेहान निसार, शमशीर खान, जावेद सलीम, जिला पार्षद कमर खान मौजूद थे.

समर्पण संस्था में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. यहां सुरधारा कला केंद्र के कलाकारों ने गीत-संगीत पेश किया. डाॅ सचिदानंद प्रेमी ने होली पर अपनी कविता सुनाई. इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेट सोहन सिंह, द्वारिको सुंदरानी, डाॅ संकेत नारायण सिंह, मसूद मंजर, डॉ प्रदीप कुमार, अहिया खान, डाॅ राम सिंहासन सिंह व अन्य मौजूद थे. क्रांतिकारी विकास दल के सदस्यों ने भी लोको काॅलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव नाजिया परवीन व अन्य मौजूद थे. श्री रामनवमी पूजा समिति की ओर से धर्मसभा भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर क्षितिज मोहन सिंह, मणि लाल बारिक, शशिकांत मिश्र, मनीष बिट्ठल, विश्वजीत चक्रवर्ती व अन्य मौजूद थे. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से अक्षय वट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विद्या बहन व मांडवी बहन के नृत्य ने सभी को आनंदित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version