होली में पुलिस अफसरों और जवानों को नहीं मिलेगी छुट्टी
सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की किसी संप्रदाय काे ठेस न पहुंचे, रखें इसका ख्याल नशीली वस्तुएं बेचते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई अश्लील गाने बजानेवाले ऑटोवालों पर भी नजर गया : गया में हाेलिका दहन से लेकर झुमटा (मटका फाेड़) हाेली तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हाेंगे. इस दाैरान सांप्रदायिक साैहार्द […]
सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की
किसी संप्रदाय काे ठेस न पहुंचे, रखें इसका ख्याल
नशीली वस्तुएं बेचते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
अश्लील गाने बजानेवाले ऑटोवालों पर भी नजर
गया : गया में हाेलिका दहन से लेकर झुमटा (मटका फाेड़) हाेली तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हाेंगे. इस दाैरान सांप्रदायिक साैहार्द के साथ रंगाें का त्याेहार होली मनाने की अपील डीएम अभिषेक सिंह ने आम लाेगाें से की है.
गुरुवार काे डीएम व एसएसपी गरिमा मलिक ने समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न संप्रदाय के लाेगाें, शांति समिति के सदस्याें व पदाधिकारियाें के साथ बैठक की. डीएम ने बताया कि चूंकि हाेली के दिन ही मुस्लिम समुदाय का जुम्मे का नमाज भी अदा किया जायेगा. उसी दिन वियतनाम के राष्ट्रपति भी बाेधगया आ रहे हैं. ऐसे में उस दिन हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जायेंगे. डीएम ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियाें की छुट्टी रद्द करने का आदेश दिया.
उन्हें अपने-अपने मुख्यालय में रहने का आदेश दिया गया है. शराबबंदी सख्ती से लागू रहेगी. शराबबंदी की जीराे टॉलरेंस रखी जायेगी. शराब या अन्य नशीले पदार्थ पीते, बनाते या बेचते पकड़े गये ताे सख्त कार्रवाई हाेगी. डीएम ने लाेगाें से कहा कि हाेलिका दहन किसी भी हाई टेंशन या बिजली के तार के नीचे न करें, ऐसा करते पकड़े जाने पर कार्रवाई हाेगी. मटका फाेड़ हाेली के दिन भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. किसी भी संप्रदाय के लाेगाें काे ठेस न पहुंचे, एेसा व्यवहार करें.
साेशल मीडिया पर भी भ्रामक या बिना जांचे-परखे भड़काऊ या सांप्रदायिक मैसेज न पाेस्ट करें. ऐसा करनेवाले ग्रुप काे चिह्नित कर ग्रुप एडमिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. काेई भी अश्लील तस्वीरें या मैसेज न पाेस्ट करें, अन्यथा कार्रवाई हाेगी. अश्लील गाना बजानेवाले आटाे व डीजे वालाें पर भी कार्रवाई हाेगी. डीजे तभी बजायें जब उसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिली हाे.