डॉ पंकज दंपति अपहरणकांड में आठ लोगों को उम्रकैद
गया : डॉक्टर पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता अपहरणकांड में मंगलवार को लोअर कोर्ट ने आठ अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनायी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सच्चिदानंद सिंह ने सजा का एलान कर इस बहुचर्चित मामले का पटाक्षेप कर दिया. बाराचट्टी थाना कांड संख्या 155/15 के सूचक डॉ पंकज गुप्ता के […]
गया : डॉक्टर पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता अपहरणकांड में मंगलवार को लोअर कोर्ट ने आठ अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनायी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सच्चिदानंद सिंह ने सजा का एलान कर इस बहुचर्चित मामले का पटाक्षेप कर दिया.
बाराचट्टी थाना कांड संख्या 155/15 के सूचक डॉ पंकज गुप्ता के भाई नीरज कुमार सिन्हा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सभी अभियुक्तों को लखनऊ के गोमती नगर स्थित शारदा अपार्टमेंट व अन्य जगहों से गिरफ्तार किया. इस मामले में कुल 22 लोगों की गवाही हुई.