profilePicture

सात दिनों के रिमांड पर लिया जायेगा योगी को

गया: एपी कॉलोनी के रहनेवाले पेशकार प्रमोद सिंह के बेटे राजा सिंह की हत्या मामले में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने योगी यादव को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लेने की स्वीकृति दे दी है. अब योगी से पूछताछ करने के लिए पुलिस सवाल तैयार कर रही है. योगी रामपुर थाने के शास्त्री नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 10:12 AM

गया: एपी कॉलोनी के रहनेवाले पेशकार प्रमोद सिंह के बेटे राजा सिंह की हत्या मामले में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने योगी यादव को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लेने की स्वीकृति दे दी है.

अब योगी से पूछताछ करने के लिए पुलिस सवाल तैयार कर रही है. योगी रामपुर थाने के शास्त्री नगर मुहल्ले के रोड नंबर-एक के रहनेवाले रामस्वरूप यादव का बेटा है.

राजा सिंह की पत्नी किरण सिंह ने योगी समेत ब्रजेश के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, फरार आरोपित ब्रजेश कुमार उर्फ ब्रजेश दयाल सिंह की फरारी को लेकर गया जिले की पुलिस शेखपुरा जिले की पुलिस से संपर्क में है. ब्रजेश मूल रूप से शेखपुरा जिले के बरबीघा थाने के बड़ी इसमाइलपुर गांव का रहनेवाला है. वह शहर के रामपुर थाने के शास्त्री नगर मुहल्ले के रोड नंबर-छह में किराये के मकान पर रहता है. उधर, ब्रजेश के पैतृक गांव से वारंट लौट गया है. अब इश्तिहार लगाने की तैयारी हो रही है. इसके बाद पुलिस ब्रजेश की संपत्ति कुर्क भी कर सकती हैं.

क्या है मामला : राजा सिंह के अपहरण को लेकर उनकी पत्नी किरण सिंह ने 19 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में पत्नी ने बताया है कि 14 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे योगी यादव व ब्रजेश यादव उनके घर आये. घर में उनके पति के साथ दोनों ने शराब पी और करीब 11 बजे दोनों उनके पति को लेकर कहीं चले गये. इसके बाद से उनके पति घर नहीं लौटे.

Next Article

Exit mobile version