13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वियतनाम के राष्ट्रपति ने महाबोेधि मंदिर में टेका माथा

बोधगया : वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग ने पत्नी गुयेन थी हेन सहित 100 से ज्यादा की संख्या में रहे शिष्टमंडल के सदस्यों के साथ शुक्रवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व विश्व में शांति व भाईचारे की कामना की. वियतनाम के प्रेसिडेंट ने महाबोधि मंदिर के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के बाद […]

बोधगया : वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग ने पत्नी गुयेन थी हेन सहित 100 से ज्यादा की संख्या में रहे शिष्टमंडल के सदस्यों के साथ शुक्रवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व विश्व में शांति व भाईचारे की कामना की. वियतनाम के प्रेसिडेंट ने महाबोधि मंदिर के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के बाद कहा कि वह अपने को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं. उन्होंने बोधिवृक्ष से गिरती एक पत्ती को खुद से उठाने का भी प्रयास किया.

विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे वियतनामी राष्ट्रपति का गया एयरपोर्ट पर सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने स्वागत किया. एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगवानी के लिए मगध प्रमंडल के आयुक्त जीतेंद्र श्रीवास्तव, डीआइजी विनय कुमार, डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी गरिमा मलिक उपस्थित थे. वियतनाम के राष्ट्रपति के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल में वियतनाम के उप प्रधानमंत्री के साथ ही छह मंत्री व उप मंत्रीगण भी शामिल थे. यहां पहुंचने पर शिक्षा विभाग के कलाकारों व स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिनिधिमंडल का एयरपोर्ट पर गीत-संगीत के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे व गर्भगृह में स्थापित बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. बोधिवृक्ष के निकट वियतनाम मंदिर के प्रभारी डॉ लाम के नेतृत्व में पुजारियों द्वारा लगभग आधे घंटे तक सुत्तपाठ किया गया व पूजा-अर्चना करायी गयी. मंदिर परिसर में ही डीएम ने राष्ट्रपति व उनकी पत्नी को मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर की तीन परिक्रमा की व वापस वियतनाम मंदिर चले गये. वियतनाम मंदिर में पूजा-दर्शन के बाद होटल पहुंचे.

कृषि मंत्री के साथ हुई बातचीत
होटल रॉयल रेसिडेंसी में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में वियतनाम के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत व वियतनाम के रिश्ते दिनों दिन प्रगाढ़ होते जा रहे हैं. इसे और मजबूत करने के लिए जल्द ही वियतनाम के हो ची मिन्ह हवाई अड्डा से नई दिल्ली के लिये विमान सेवा शुरू की जायेगी, जिसे आगे चल कर गया एयरपोर्ट तक विस्तार किया जायेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वियतनाम द्वारा यहां पर्यटन के क्षेत्र में निवेश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वियतनाम के उद्योगपतियों की यहां उद्योग स्थापित करने की इच्छा है. वियतनाम की कृषि अत्यधिक उन्नत है. इस कारण यदि वियतनाम के कृषि की तकनीक का अध्ययन करने हेतु यहां से प्रतिनिधिमंडल जाना चाहे तो वियतनाम उनका स्वागत करेगा.

बिहार सरकार की ओर से कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सरकार द्वारा पर्यटन के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों से राष्ट्रपति व वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया. डॉ कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन स्थलों के लिये आवागमन व आवासन के साथ-साथ अन्य सुविधाओं में व्यापक विस्तार किया जा रहा है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ कर बुद्ध सर्किट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि के विकास के लिए रोड मैप बनाया गया है व सरकार की योजना है कि 2022 तक यहां के किसानों की आय दोगुनी हो जाये. साथ ही, वियतनाम के उद्योगपतियों को उद्योग स्थापित करने हेतु सरकार जमीन उपलब्ध करायेगी.

इस अवसर पर वियतनाम में भारत के राजदूत, वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी श्रीमती गरिमा मलिक, डीडीसी राघवेंद्र सिंह, बीटीएमसी के सचिच एन दोरजे सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. वियतनाम के राष्ट्रपति, उनकी पत्नी व वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल को गया हवाई अड्डा पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार,वियतनाम में भारत के राजदूत, मगध प्रमंडल के आयुक्त, डीआइजी,डीएम व एसएसपी ने सम्मानपूर्वक विदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें